ETV Bharat / state

महिला लघु उद्यमियों ने लगाई स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी, राज्यपाल और CM ने सराहा - देहरादून हिंदी समाचार

उत्तराखंड सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी इस कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने महिला उद्यमियों के उत्पादों पर आधारित स्टॉलों का अवलोकन भी किया.

dehradun
स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 2:49 PM IST

देहरादून: राजधानी में महिला लघु उद्यमियों ने सर्वे चौक स्थित ऑडिटोरियम के पास स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई है. इन महिला लघु उद्यमियों को संजीवनी फेस्ट कार्यक्रम के जरिए अपने उत्पादों को लेकर एक बेहतर मंच मिला है. वहीं, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महिला उद्यमियों के इस कार्य की सराहना की है.

स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी

उत्तराखंड सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी इस कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने महिला उद्यमियों के उत्पादों पर आधारित स्टॉलों का अवलोकन भी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार स्थानीय उत्पादों के प्रचार-प्रसार को लेकर प्रयासरत है. ऐसे में एसोसिएशन का यह प्रयास सरकार के इरादों को भी प्रबल बनाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों से उत्पादों को अच्छा प्लेटफॉर्म मिलने से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन उत्पादों को पहचान दिलाई जा सकेगी.

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन के समर्थन में लक्सर में महापंचायत, कांग्रेस ने दिया समर्थन

वहीं, मेले का आयोजन करने वाली संस्था की ओर से बताया जा रहा है कि महिला उद्यमियों की ओर से उत्पादों को लेकर मेले का आयोजन पिछले 20 सालों से किया जा रहा है. संजीवनी की मौजूदा अध्यक्ष दीपा प्रकाश समेत अलकनंदा अशोक और रश्मि वर्धन के प्रयासों का ही नतीजा है कि संजीवनी फेस्ट का सफलतापूर्वक आयोजन हो सका. वहीं महिला एवं बालिका विकास को समर्पित संजीवनी, कोरोना काल से प्रभावित ग्रामीण दस्तकारी, हस्तशिल्प, आयुर्वेदिक उत्पाद और दूसरे ग्राम उत्पादों को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. इस दौरान अलकनंदा अशोक और रश्मि वर्धन ने बताया कि संस्था की ओर से महिलाओं और बालिकाओं के उत्थान के लिए हमेशा से ही प्रयास किए जाते रहे हैं. इस कार्यक्रम के जरिए भी महिला लघु उद्यमियों को एक बेहतर प्लेटफॉर्म मिल सका है.

देहरादून: राजधानी में महिला लघु उद्यमियों ने सर्वे चौक स्थित ऑडिटोरियम के पास स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई है. इन महिला लघु उद्यमियों को संजीवनी फेस्ट कार्यक्रम के जरिए अपने उत्पादों को लेकर एक बेहतर मंच मिला है. वहीं, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महिला उद्यमियों के इस कार्य की सराहना की है.

स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी

उत्तराखंड सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी इस कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने महिला उद्यमियों के उत्पादों पर आधारित स्टॉलों का अवलोकन भी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार स्थानीय उत्पादों के प्रचार-प्रसार को लेकर प्रयासरत है. ऐसे में एसोसिएशन का यह प्रयास सरकार के इरादों को भी प्रबल बनाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों से उत्पादों को अच्छा प्लेटफॉर्म मिलने से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन उत्पादों को पहचान दिलाई जा सकेगी.

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन के समर्थन में लक्सर में महापंचायत, कांग्रेस ने दिया समर्थन

वहीं, मेले का आयोजन करने वाली संस्था की ओर से बताया जा रहा है कि महिला उद्यमियों की ओर से उत्पादों को लेकर मेले का आयोजन पिछले 20 सालों से किया जा रहा है. संजीवनी की मौजूदा अध्यक्ष दीपा प्रकाश समेत अलकनंदा अशोक और रश्मि वर्धन के प्रयासों का ही नतीजा है कि संजीवनी फेस्ट का सफलतापूर्वक आयोजन हो सका. वहीं महिला एवं बालिका विकास को समर्पित संजीवनी, कोरोना काल से प्रभावित ग्रामीण दस्तकारी, हस्तशिल्प, आयुर्वेदिक उत्पाद और दूसरे ग्राम उत्पादों को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. इस दौरान अलकनंदा अशोक और रश्मि वर्धन ने बताया कि संस्था की ओर से महिलाओं और बालिकाओं के उत्थान के लिए हमेशा से ही प्रयास किए जाते रहे हैं. इस कार्यक्रम के जरिए भी महिला लघु उद्यमियों को एक बेहतर प्लेटफॉर्म मिल सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.