देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के असर से कोई भी वर्ग अछूता नहीं रहा. लॉकडाउन के दौरान ठप पड़ी पर्यटन गतिविधियों से हजारों लोगों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ा है. जिसे देखते हुए उत्तराखंड राज्य सरकार ने एक जून को पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को एक हज़ार की सहायता राशि देने का आदेश जारी कर दिया था, इसके बाद अब इसे बढ़ाकर राज्य सरकार ने 2 हज़ार रुपये यानी एक हज़ार रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी. हालांकि इसके लिये 15 नवंबर तक आवेदन करना होगा.
पर्यटन उद्योग से जुड़े कार्मिकों को एक हजार रूपये की अतिरिक्त सहायता राशि दिए जाने का शासनादेश भी सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने जारी कर दिया है. शासनादेश के अनुसार कोविड-19 महामारी के कारण देश/प्रदेश में लागू लॉकडाउन से विभिन्न प्रतिबन्धों और आम जनमानस में व्याप्त भय के वातावरण से पर्यटन उद्योग की गतिविधियां काफी प्रभावित हुई हैं.
पढ़ें- त्योहारी सीजन में भी मिठाई कारोबारी मायूस, नहीं हो रही मनमाफिक बिक्री
जिसके चलते पर्यटन के क्षेत्र से जुड़े कर्मियों को गम्भीर आर्थिक तंगी से उभारने एवं राहत पहुंचाने को लेकर पर्यटन विभाग एवं अन्य विभागों में पंजीकृत पर्यटन और अन्य इकाईयों जो पर्यटन विभाग या राज्य सरकार के किसी अन्य विभाग से अपने व्यवसाय का संचालन करते है. उन्हें यह लाभ दिया जाएगा. इसमें आने वाला व्यय मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा स्वीकृत 24.30 करोड़ की धनराशि के सीमान्तर्गत किया जायेगा.