देहरादून: उत्तराखंड में बजट सत्र की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अब सत्ताधारी दल विपक्ष से भी विधानसभा सत्र के दौरान सहयोग की अपील कर रहा है. उधर विपक्ष ने सरकार की अपील पर ही सत्ताधारियों को जवाब तलब कर लिया है. हालांकि विपक्ष सरकार को विकास के नाम पर सहयोग करने का दावा भी कर रहा है.
गैरसैंण में सरकार ने बजट सत्र से एक दिन पहले डेरा जमा लिया है.सरकार की तैयारी बजट सत्र में कुछ खास करने की दिख रही है. उधर सत्ताधारी दल विपक्ष से बजट सत्र के दौरान सहयोग की अपील भी कर रहा है. दरअसल, चुनाव से ठीक पहले सरकार ने गैरसैंण में बजट सत्र करवाया है, लिहाजा त्रिवेंद्र सरकार न केवल राजधानी के मसले पर आम लोगों को संदेश देना चाहती है, बल्कि गैरसैंण की धरती से कुछ बड़े फैसले करने पर भी विचार कर रही है.
पढ़ें- लॉकडाउन में दो वक्त की रोटी थी मुश्किल, अब रिक्शे की मरम्मत को हैं लाचार
हालांकि, इस कसरत के बीच भाजपा के नेता विरेंद्र बिष्ट ने एक तरफ सरकार के इस कदम को सराहा है तो दूसरी तरफ विपक्ष से भी सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि विकास की इस सोच को आगे बढ़ाते हुए विपक्ष को भी सरकार का साथ देना चाहिए.
पढ़ें- टोंस नदी में गिरा बेकाबू लोडर, हादसे में एक की मौत
भाजपा की इस अपील पर कांग्रेस का रुख सहयोग देने वाला तो नजर आता है लेकिन कांग्रेस के कुछ सवाल और सरकार के इरादों पर उठाए गए प्रश्न इस उम्मीद पर संशय खड़ा कर रहे हैं. दरअसल, कांग्रेस मानती है कि त्रिवेंद्र सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया है, ऐसे में यदि बजट सत्र यहां हो रहा है तो सरकार को कम से कम 10 दिन पहले यहां पर डेरा जमाने का चाहिए था.
पढ़ें- लॉकडाउन में दो वक्त की रोटी थी मुश्किल, अब रिक्शे की मरम्मत को हैं लाचार
मगर सरकार की तरफ से ऐसा नहीं किया गया. कांग्रेस के प्रदेश सचिव मथुरा दत्त जोशी कहते हैं कि हमेशा की तरह कांग्रेस सरकार को सहयोग देने के लिए तैयार है. बशर्ते सरकार आम जनता के विकास और उनके हितों की बात करें. उन्होंने कहा कांग्रेस सदन के अंदर कर्मचारियों और विभिन्न नीतियों समेत युवाओं के मसले पर सरकार को घेरने की हर संभव कोशिश करने वाली है.