देहरादून: कुंभ 2021 के कारण हरिद्वार क्षेत्र में विद्युत लाइनों के भूमिगत कार्य को किया जा रहा है. लेकिन, मानकों के अनुरूप कार्य नहीं होने और कार्य की धीमी रफ्तार को देखते हुए ऊर्जा निगम ने संबंधित कंपनी को नोटिस जारी किया है. दरअसल, सरकार द्वारा जिस कंपनी को ये प्रोजेक्ट सौंपा गया है वो अक्टूबर 2019 तक 20 फीसदी कार्य भी पूरा नहीं कर पाई है.
यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक बीसीके मिश्रा ने बताया कि ये नोटिस कंपनी को निर्माण कार्य की रफ्तार बढ़ाने के लिए दिया गया है, जिससे निर्धारित समय सीमा यानी जून 2020 तक हरिद्वार कुम्भ क्षेत्र में भूमिगत विद्युत लाइन का कार्य पूरा किया जा सके.
बता दें कि 2021 में आयोजित होने वाले कुंभ मेले को लेकर हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में आवश्यक कार्य कराए जा रहे हैं. कुंभ क्षेत्र में बिजली की चाक-चौबंद व्यवस्था के तहत 33 केवी, 11 केवी के साथ ही घरेलू बिजली लाइन को अंडरग्राउंड करने का कार्य होना है.
ये भी पढ़ें: मौत के कुएं में करतब दिखाते वक्त हुआ बड़ा हादसा, VIDEO वायरल
दरअसल, बिजली लाइनों का मकड़जाल हमेशा ही कुंभ में परेशानियों का सबब बनता है. इसके लिए केंद्र सरकार ने 274 करोड़ का प्रोजेक्ट बिरला ग्रुप की विंध्या टेलीलिंक्स लिमिटेड कंपनी को दिया है. ऐसे में मार्च 2019 में शुरू हुए कार्य को जून 2020 तक पूरा किया जाना है. लेकिन, कंपनी अक्टूबर 2019 तक 20 फीसदी कार्य भी कंपनी पूरा नहीं कर पाई है. इसके चलते कंपनी की धीमी चाल को देखते हुए ऊर्जा निगम ने अब कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.