देहरादून: कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के बढ़ते मामलों के बीच नए साल (New Year) लेकर नई गाइडलाइंस जारी की गई है, जिससे नए साल पर होने वाला जश्न फीका पड़ सकता है. शासन-प्रशासन के निर्देशों के बीच होटलों में नए साल के कार्यक्रम सीमित कर दिये गये हैं. ओमीक्रोन संक्रमण के खतरे को देखते हुए एसओपी जारी की गई है. जिसके हिसाब से 100 व्यक्तियों की अधिकतम क्षमता के साथ ही नए साल के जश्न को मनाया जा सकेगा.
- पर्यटक नये साल के कार्यक्रम को समाजिक दूरी बनाते हुए मना सकेंगे.
- केवल 100 व्यक्तियों की अधिकतम क्षमता के साथ ही नए साल को मना सकेंगे.
- कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्थिति में संबंधित होटल स्वामी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी निर्धारित कर दी जायेगी.
- अन्य राज्य से पर्यटकों को डबल डोज वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा.
- कोविड- 19 New Variant- B.1.1.529- Omicron संक्रमण रोकथाम के लिए समस्त आयोजनों की अवधि रात 10 बजे तक ही सीमित होगी. Micro Containment Zone में किसी भी प्रकार के आयोजन संबंधी गतिविधियां पूर्णतः वर्जित रहेगी.
- देहरादून जिले में सार्वजनिक स्थलों या फिर कार्यस्थल पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
पढ़ें- ओमीक्रोन पर उत्तराखंड सरकार ने जारी की नई SOP, 72 घंटे पहले की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी
WHO ने नए वेरिएंट ओमीक्रोन को वेरिएंट ऑफ कंसर्न किया घोषित: भारत सरकार के सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ओमीक्रोन की रोकथाम के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि ओमीक्रोन के संक्रमण की रोकथाम के लिए क्रिसमस और नए साल के मौके के लिए एसओपी जारी की गई है.