देहरादून: कोविड-19 के दौर में उत्तराखंड आने वालों के लिए राहत की खबर है. केंद्र द्वारा जारी अनलॉक गाइडलाइन के अनुसार कंटेनमेंट जोन के बाहर अब सभी व्यवस्थाएं सामान्य रूप से बहाल कर दी गई हैं. वहीं, अब उत्तराखंड में जारी अनलॉक गाइडलाइन के अनुसार सभी व्यवस्थाएं खुल गई हैं.
मुख्य सचिव द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार अब कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी व्यवस्थाएं पूर्व की तरह बहाल कर दी गई हैं. इसके अलावा प्रदेश में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की बाध्यता भी नहीं रहेगी. वहीं, प्रदेश में लगातार घटते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए सभी नियमों में राहत दी गई है.
ये भी पढ़ें: सेना के फर्जी दस्तावेज-पासपोर्ट मामला: 5 प्लेसमेंट कंपनियों सहित 150 लोगों पर कसेगा शिकंजा
उत्तराखंड में कोविड-19 की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है. इसको देखते हुए अब जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है. वहीं, सरकार ने भी अब प्रदेश आने वाले पर्यटकों और यात्रियों की कोविड-19 को लेकर रजिस्ट्रेशन कराने की बाध्यता खत्म कर दी है. जिससे अब लोग पहले की तरह ही उत्तराखंड आ सकते हैं.
उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश आने वालों के लिए कोविड-19 को लेकर रजिस्ट्रेशन कराने की शर्त खत्म कर दी है. हालांकि, अभी भी कंटेनमेंट जोन से आने वाले लोगों के लिए यह नियम लागू है, लेकिन उत्तराखंड में अब एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं है, जिसको लेकर प्रशासन राहत की सांस ले रहा है.
प्रदेश में लगातार घटते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए सभी नियमों में राहत दी गई है. केंद्र द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार अनलॉक केवल कंटेनमेंट जोन के बाहर लागू होगा, लेकिन प्रदेश में कहीं भी कंटेनमेंट जोन नहीं है. इसलिए उत्तराखंड में सभी जगह व्यवस्थाएं सामान्य रूप से बहाल हो गई हैं.