ETV Bharat / state

दून अस्पताल में मिलेगी प्राइवेट और डीलक्स रूम की सुविधा - देहरादून हिंदी समाचार

आयुष्मान के तहत दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सरकारी कर्मचारियों, वीआईपी और पेंशनर्स को जल्द ही प्राइवेट, डीलक्स और सेमी डीलक्स रूम की सुविधा मिल सकेगी. इन रूमों के बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है.

Dehradun
प्राइवेट और सेमी डीलक्स रूम की सुविधा
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 9:18 PM IST

देहरादून: प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जल्द ही सरकारी कर्मचारियों, वीआईपी और पेंशनर्स के लिए सुविधाओं का विस्तार होने वाला. अस्पताल में गोल्डन कार्ड धारकों के लिए बेहतर स्वास्थ सुविधाओं को देखते हुए डीलक्स, सेमी डीलक्स और प्राइवेट रूम तैयार किए जा रहे हैं.

दून अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एनएस खत्री के मुताबिक चिकित्सालय में स्वास्थ सुविधाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है. सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड का लाभ भी दिया गया है. अस्पताल में ऐसे कर्मचारियों को उनकी कैटेगरी और ग्रेड-पे के हिसाब से सुविधाएं दी जानी हैं. इसके लिए दून अस्पताल की ओर से शासन को आयुष्मान के तहत प्राइवेट, डीलक्स और सेमी डीलक्स रूम बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है.

प्राइवेट और सेमी डीलक्स रूम की सुविधा

ये भी पढ़ें: हरक का नया दांव, दोबारा सत्ता में आए तो सबको फ्री मिलेगी बिजली

डॉ. खत्री ने बताया कि ग्रेड-पे 1 से 5 तक कि कर्मचारियों को जनरल वॉर्ड 1,800 रुपए के पैकेज में दिया जाएगा. इस पैकेज मे भोजन के अलावा मेडिसिन भी उपलब्ध होंगी. साथ ही मरीज के तीमारदार के रहने की व्यवस्था भी रहेगी. वहीं, लेवल 6 के कर्मचारियों को सेमी प्राइवेट वॉर्ड 2,000 रुपए में मुहैया कराया जाएगा, जिसमें भोजन की व्यवस्था के अलावा टेबल-चेयर के साथ ही टीवी और एसी की सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें: 14 और मुन्नाभाई शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 80 हो चुके हैं बुक

ग्रेड-पे 7 से 11 तक कि कर्मचारियों को प्राइवेट रूम 3,000 रुपये में मिलेगा. इस पैकेज में भोजन के साथ ही टीवी, एसी और इंटरकॉम की सुविधा रहेगी. इसके अलावा अटैच टॉयलेट की सुविधा भी रहेगी. वही ग्रेड-12 से ज्यादा वाले कर्मचारियों को 4,000 रुपए में डीलक्स रूम की सुविधा मिलेगी, जिसमें चेयर, सोफा, एसी, टीवी, फ्रिज, टेलीफोन और अटैच टॉयलेट की व्यवस्था रहेगी. खत्री ने बताया कि अस्पताल में करीब 10 डीलक्स रूम बनाए जा रहे हैं. इसी तरह लगभग 40 प्राइवेट रूम और 2 वॉर्ड (केबिन की तरह) स्थापित किए जा रहे हैं.

देहरादून: प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जल्द ही सरकारी कर्मचारियों, वीआईपी और पेंशनर्स के लिए सुविधाओं का विस्तार होने वाला. अस्पताल में गोल्डन कार्ड धारकों के लिए बेहतर स्वास्थ सुविधाओं को देखते हुए डीलक्स, सेमी डीलक्स और प्राइवेट रूम तैयार किए जा रहे हैं.

दून अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एनएस खत्री के मुताबिक चिकित्सालय में स्वास्थ सुविधाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है. सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड का लाभ भी दिया गया है. अस्पताल में ऐसे कर्मचारियों को उनकी कैटेगरी और ग्रेड-पे के हिसाब से सुविधाएं दी जानी हैं. इसके लिए दून अस्पताल की ओर से शासन को आयुष्मान के तहत प्राइवेट, डीलक्स और सेमी डीलक्स रूम बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है.

प्राइवेट और सेमी डीलक्स रूम की सुविधा

ये भी पढ़ें: हरक का नया दांव, दोबारा सत्ता में आए तो सबको फ्री मिलेगी बिजली

डॉ. खत्री ने बताया कि ग्रेड-पे 1 से 5 तक कि कर्मचारियों को जनरल वॉर्ड 1,800 रुपए के पैकेज में दिया जाएगा. इस पैकेज मे भोजन के अलावा मेडिसिन भी उपलब्ध होंगी. साथ ही मरीज के तीमारदार के रहने की व्यवस्था भी रहेगी. वहीं, लेवल 6 के कर्मचारियों को सेमी प्राइवेट वॉर्ड 2,000 रुपए में मुहैया कराया जाएगा, जिसमें भोजन की व्यवस्था के अलावा टेबल-चेयर के साथ ही टीवी और एसी की सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें: 14 और मुन्नाभाई शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 80 हो चुके हैं बुक

ग्रेड-पे 7 से 11 तक कि कर्मचारियों को प्राइवेट रूम 3,000 रुपये में मिलेगा. इस पैकेज में भोजन के साथ ही टीवी, एसी और इंटरकॉम की सुविधा रहेगी. इसके अलावा अटैच टॉयलेट की सुविधा भी रहेगी. वही ग्रेड-12 से ज्यादा वाले कर्मचारियों को 4,000 रुपए में डीलक्स रूम की सुविधा मिलेगी, जिसमें चेयर, सोफा, एसी, टीवी, फ्रिज, टेलीफोन और अटैच टॉयलेट की व्यवस्था रहेगी. खत्री ने बताया कि अस्पताल में करीब 10 डीलक्स रूम बनाए जा रहे हैं. इसी तरह लगभग 40 प्राइवेट रूम और 2 वॉर्ड (केबिन की तरह) स्थापित किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.