देहरादून: इंटरनेट के इस युग में किसी स्थान का पता लगाना हो या किसी सवाल का जबाव जानना हो तो हम तुरंत गूगल की सहायता लेते हैं. लेकिन राजधानी दून में एक ऐसे शख्स है जो देहरादून में किसी भी व्यक्ति को किराए के मकान या दुकान की जरूरत पड़ने पर गूगल की तरह जल्द ढूंढ देते हैं. आखिर कौन हैं ये गूगल अंकल, देखिए ये रिपोर्ट
राजस्थान के रहने वाले है गूगल अंकल
राजधानी के धर्मपुर इलाके के बाबूलाल 'गूगल अंकल' राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले हैं. बाबूलाल ने साल 1977 में देहरादून आकर धर्मपुर इलाके में अपना एक छोटा सा सैलून शुरू किया. तब इस बात का एहसास खुद बाबूलाल को भी नहीं था कि वह एक दिन पूरे धर्मपुर इलाके में गूगल अंकल के नाम से पहचाने जाएंगे.
सैलून चलाकर गुजर बसर करते हैं गूगल अंकल
गूगल अंकल बाबूलाल का सैलून पूरे धर्मपुर इलाके का सबसे पुराना और लोकप्रिय सैलून है. ऐसे में इस इलाके में रहने वाला हर व्यक्ति इस सैलून को जरूर जानता है. यही कारण है कि जब कभी भी किसी व्यक्ति को किराए पर मकान या फिर दुकान लेने की जरूरत पड़ती है तो वह इलाके के गूगल अंकल बाबूलाल से जरूर संपर्क साधते हैं.
छोटी डायरी में रहता है हर दुकान या मकान का ब्यौरा
बता दें कि गूगल अंकल बाबूलाल अपने पास एक छोटी सी डायरी रखते हैं, जिसमें उन्होंने इलाके के हर उस मकान और दुकान की जानकारी लिखी हुई है, जिसे किराएदार की जरूरत है. ऐसे में जब कभी भी कोई व्यक्ति किराए के मकान या दुकान की तलाश में उनके पास पहुंचता है तो वह तुरंत उसे उसकी पसंद का मनचाहा मकान या दुकान किराए पर दिलवा देते हैं.