देहरादून: देश प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराध को रोकने के लिए Google (गूगल) ने एक पहल की है. जिससे अपराध पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके. ऐसे में उत्तराखंड एसटीएफ ने गूगल के साथ LERS (Law enforcement request system) प्रोग्राम को लेकर एक ऑनलाइन मीटिंग की. जिसमें प्रदेश के उत्तराखंड साइबर पुलिस स्टेशन से जुड़े जनपदों के 70 साइबर अधिकारी व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.
दरअसल, गूगल द्वारा LERS पोर्टल तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से अब तत्काल ही साइबर अपराध से जुड़े मामलों पर पुलिस को जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी. ऐसे में समय रहते ही साइबर अपराध को रोका और अपराधियों का पकड़ा जा सकेगा. जिसके माध्यम से साइबर क्राइम पुलिस को जानकारियां जल्द प्राप्त हो सकेगी.
वहीं, इससे पहले गूगूल से तकनीकी जानकारियां उपलब्ध कराने को लेकर काफी औपचारिकताएं पूरी करनी होती थी. जिसमें काफी समय भी लगता है. वहीं, गूगल के इस सहायता से साइबर थाने की कार्यप्रणाली को बेहतर और गतिशील बनाने में न सिर्फ मदद मिलेगी बल्कि साइबर अपराधियों को भी जल्द पकड़ा जा सकेगा.
पढ़ें: पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसरों के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 9 लाख
उत्तराखंड STF के मुताबिक, वर्तमान समय में साइबर ठगी के काफी शिकायतें मिल रही हैं. अक्सर देखा गया है कि कोई भी व्यक्ति अपनी किसी भी शिकायत या सहायता के लिए गूगल से संबंधित कंपनी का कस्टमर केयर नंबर तलाश करता हैं.
वहीं, इसी दौरान शिकायतकर्ता व्यक्ति अपनी गोपनीयता की तमाम जानकारी गूगल से मिलती- जुलती साइट में धोखा खाकर साइबर अपराधियों को प्रदान कर देते हैं. ऐसे में अब गूगल के LERS पोर्टल के माध्यम से ऐसे मामलों की जानकारी तत्काल प्राप्त कर साइबर क्राइम पुलिस को दी जाएगी. जिससे समय रहते साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन पर कानूनी शिकंजा कसने में बड़ी मदद मिलेगी.