देहरादून: राजधानी के दून मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रों व मरीजों के लिए खुशखबरी है. दून मेडिकल कॉलेज में जल्द ही जटिल बीमारियों से संबंधित जांचों के लिए हाईटेक मशीनें लगाई जाएंगी. अक्सर देखा जाता है कि मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव बना रहता है. कभी एमआरआई मशीन खराब होती है तो कभी इको मशीन काम करना बंद कर देती है, जिससे अब छुटकारा मिलेगा.
दून मेडिकल कॉलेज के सुप्रिटेंडेंट डॉ. केके टम्टा ने बताया कि कॉलेज में जल्दी ही सत्तर लाख रुपये की तीन एक्सरे मशीन और 6 करोड़ रुपए की सीटी स्कैन मशीन व अन्य आधुनिक मशीन लगाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन मशीन का प्रस्ताव भी पास हो गया है.
पढ़ें- निशंक के राजनीतिक करियर से जुड़ी हैं कुछ खट्टी यादें, सीएम पद से देना पड़ा था इस्तीफा
दरअसल, दून अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में परिवर्तित करने के बाद हाईटेक मशीनों का अभाव बना हुआ है. आये दिन मशीनें खराब होने से मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अब दून मेडिकल कॉलेज हाईटेक होने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है.