देहरादून: युवाओं को चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए सुनहरा मौका मिला है. 'द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया' ने सीए फाउंडेशन, सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी है.
सीए परीक्षा में बैठने के इच्छुक युवा 26 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लेट फीस के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मार्च 2020 है. फाउंडेशन कोर्स और ओल्ड कोर्स की परीक्षाएं 11 मई से आरंभ होकर 17 मई तक चलेंगी. इसी प्रकार इंटरमीडिएट या आईपीसी के पुराने कोर्स के पहले ग्रुप की परीक्षाएं 3 मई को शुरू होकर 10 मई तक चलेंगी. वहीं, दूसरे ग्रुप की परीक्षाएं 12 मई को शुरू होकर 16 मई तक चलेंगी.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: होम स्टे का पंजीकरण न करने पर होगी सख्त कार्रवाई, लगेगा 10 हजार जुर्माना
बता दें कि चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी सीए हमारे देश में काफी प्रतिष्ठा भरा करियर है. द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) एक गवर्निंग बॉडी है, जो सीए के एग्जाम कंडक्ट कराती है. इंस्टिट्यूट के फाइनल एग्जाम क्लियर करने वाले स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री में क्वॉलिफाइड चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के रूप में अच्छी जॉब मिल जाती है. सीए करने के लिए आपको तीन एग्जाम क्लियर करने होंगे. सीपीटी (एंट्रेंस एग्जाम), आईपीसीसी (इंटरमीडिएट एग्जाम) और फाइनल सीए एग्जाम.