ETV Bharat / state

Gold Rate Today: सोने-चांदी का गिरा भाव, जानें आज क्या है रेट - उत्तराखंड में चांदी के रेट

बीते कुछ दिनों की बढ़ोतरी के बाद आज (8 मार्च) एक बार फिर सोने-चांदी (Gold Silver Rate Today) के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार (8 मार्च) को सोना 53,466 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जो कल के मुकाबले 0.10 फीसदी टूटा है. वहीं, चांदी के भाव में भी गिरावट आई है.

Gold Rate Today
Gold Rate Today
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 3:27 PM IST

देहरादून: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच आज सोने-चांदी के रेट में कमी आई है. आज विश्व महिला दिवस के दिन सोना अपने ऑल टाइम हाई से 2716 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है. जबकि, चांदी दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 5651 रुपये किलो सस्ती है.

आज यानी मंगलवार को सर्राफा बाजारों में भी 24 कैरेट शुद्ध सोना 185 रुपये गिरकर खुला, जबकि चांदी के रेट में 231 रुपये की कमी दर्ज की गई है. बता दें डॉलर के मुकाबले रुपये में आने वाले एक रुपये के बदलाव से सोने की 10 ग्राम की कीमत में 250-300 रुपये का अंतर आता है. कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट और डॉलर के कमजोर होने के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 20 पैसे बढ़कर 76.73 पर पहुंच गया.
पढ़ें-- कमजोर वैश्विक रुझानों, क्रुड ऑयल की बढ़ती कीमतों से सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट जारी

24 कैरेट शुद्ध सोने के रेट: इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को जारी हाजिर रेट के मुताबिक, आज 24 कैरेट शुद्ध सोना 53410 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला. इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लिया जाय तो यह करीब 55012 रुपये बैठ रही है. वहीं, चांदी पर जीएसटी जोड़ने के बाद यह 72459 रुपये प्रति किलो मिलेगी. आज चांदी 70349 रुपये प्रति किलो की दर से खुली.

23 कैरेट गोल्ड का भाव: अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 53196 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला. इस पर भी 3 फीसद जीएसटी अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 54792 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 48924 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 50392 रुपये का पड़ेगा. इससे बने जेवरों पर मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है.
पढ़ें- बेहतर नौकरी का अवसर, Indian Oil ने निकाली भर्ती, वेतन भी 80 हजार से लेकर 2 लाख तक

18 कैरेट गोल्ड की कीमत: सबसे ज्यादा बिकने वाले 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 40058 रुपये है. 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 41259 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा. वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 31245 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जीएसटी के साथ यह 32182 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा.

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य: बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है/. हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है. सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक IBJA देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है. सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है.

IBJA छुट्टी के दिन जारी नहीं करता रेट: IBJA (Indian Bullion Jewelers Association) शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है. वहीं केंद्र सरकार की घोषित छुट्टियों के दिन भी सोना-चांदी के रेट घोषित नहीं किए जाते हैं. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) द्वारा जो रेट जारी होते हैं, उनमें और सर्राफा बाजार की कीमतों में अंतर दिखता है. ऐसा जीएसटी लगने के कारण होता है.

गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का तरीका: गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं. इन निशानों से गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है. अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. वहीं यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है.

देहरादून: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच आज सोने-चांदी के रेट में कमी आई है. आज विश्व महिला दिवस के दिन सोना अपने ऑल टाइम हाई से 2716 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है. जबकि, चांदी दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 5651 रुपये किलो सस्ती है.

आज यानी मंगलवार को सर्राफा बाजारों में भी 24 कैरेट शुद्ध सोना 185 रुपये गिरकर खुला, जबकि चांदी के रेट में 231 रुपये की कमी दर्ज की गई है. बता दें डॉलर के मुकाबले रुपये में आने वाले एक रुपये के बदलाव से सोने की 10 ग्राम की कीमत में 250-300 रुपये का अंतर आता है. कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट और डॉलर के कमजोर होने के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 20 पैसे बढ़कर 76.73 पर पहुंच गया.
पढ़ें-- कमजोर वैश्विक रुझानों, क्रुड ऑयल की बढ़ती कीमतों से सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट जारी

24 कैरेट शुद्ध सोने के रेट: इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को जारी हाजिर रेट के मुताबिक, आज 24 कैरेट शुद्ध सोना 53410 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला. इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लिया जाय तो यह करीब 55012 रुपये बैठ रही है. वहीं, चांदी पर जीएसटी जोड़ने के बाद यह 72459 रुपये प्रति किलो मिलेगी. आज चांदी 70349 रुपये प्रति किलो की दर से खुली.

23 कैरेट गोल्ड का भाव: अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 53196 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला. इस पर भी 3 फीसद जीएसटी अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 54792 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 48924 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 50392 रुपये का पड़ेगा. इससे बने जेवरों पर मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है.
पढ़ें- बेहतर नौकरी का अवसर, Indian Oil ने निकाली भर्ती, वेतन भी 80 हजार से लेकर 2 लाख तक

18 कैरेट गोल्ड की कीमत: सबसे ज्यादा बिकने वाले 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 40058 रुपये है. 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 41259 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा. वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 31245 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जीएसटी के साथ यह 32182 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा.

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य: बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है/. हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है. सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक IBJA देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है. सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है.

IBJA छुट्टी के दिन जारी नहीं करता रेट: IBJA (Indian Bullion Jewelers Association) शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है. वहीं केंद्र सरकार की घोषित छुट्टियों के दिन भी सोना-चांदी के रेट घोषित नहीं किए जाते हैं. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) द्वारा जो रेट जारी होते हैं, उनमें और सर्राफा बाजार की कीमतों में अंतर दिखता है. ऐसा जीएसटी लगने के कारण होता है.

गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का तरीका: गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं. इन निशानों से गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है. अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. वहीं यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.