देहरादून: उत्तराखंड में नए साल का जश्न मनाने में लिए पर्यटकों में बड़ा उत्साह देखा जा रहा है. वर्तमान समय में पर्यटन स्थलों में मौजूद तमाम होटल, गेस्ट हाउस और होम स्टे फुल चल रहे हैं. इसी क्रम में गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस भी फुल चल रहे हैं. ऐसे जीएमवीएन इस नए साल पर गेस्ट हाउसेस में ठहरने वाले पर्यटकों को 'द होली गंगा' बुक भेंट करेगा. जिसके जरिये उत्तराखंड के बारे में जानकारी दी जाएगी. इससे प्रदेश के अन्य जगहों पर जाने के लिए पर्यटकों का रुझान और अधिक बढ़ेगा.
नए साल को लेकर व्यवसाई वर्ग के लोगों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. जिस तरह से इस सीजन चारधाम यात्रा के दौरान रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओ ने धामों के दर्शन किए, तो वहीं उम्मीद जताई जा रही है इस वीकेंड के दौरान भी बड़ी संख्या में सैलानी उत्तराखंड पहुचेंगे. इसी क्रम में पर्यटकों को आकर्षित करने को लेकर उत्तराखंड सरकार ने भी होटल, ढाबा, गेस्ट हाउस समेत अन्य प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खुला रखने की अनुमति दे दी है. ऐसे में रात के समय भी पर्यटकों को उनके जरूरत का सामान मिल सकेगा.
पढ़ें- साल 2024 में उत्तराखंड सरकार के सामने कई बड़ी चुनौतियां! कैसे पार पाएंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी?
जीएमवीएन एमडी विनोद गोस्वामी ने बताया जो भी पर्यटक उत्तराखंड आए उसको सारी सूचनाएं विभिन्न स्तरों पर मिलें. जिसके तहत सोशल मीडिया के माध्यम से तमाम जानकारियां दी जा रही हैं. पर्यटकों के यात्रा को सुखद बनाने के लिए गेस्ट हाउस में यात्रा से संबंधित जानकारियां रखी जाती हैं. इसी क्रम में एक कॉफी टेबल बुक 'द होली गंगा' तैयार की गई है. ये बुक गेस्ट हाउसेस में पहुंचने वाले पर्यटकों को दी जाएगी. मुख्य रूप से इस पुस्तक में गंगोत्री धाम के रास्ते पर पड़ने वाले तमाम पौराणिक मंदिरों और पर्यटक स्थलों की जानकारी दी गई है.