ऋषिकेशः पुलिस ने ढालवाला क्षेत्र के सुनसान गली में लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी बीते लंबे समय से छेड़छाड़ की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. वहीं, पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, ढालवाला क्षेत्र में फैक्ट्रियों की दीवारों से लगी कुछ संकरी गलियों में काफी समय से युवतियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही थी. इसी कड़ी में बीती शाम गंगोत्री विहार और बसंत बिहार के बीच में एक युवक ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी.
ये भी पढे़ंः रुद्रप्रयाग: भालू ने किया महिला पर हमला, खौफजदा ग्रामीण
जिसके बाद युवती ने ढालवाला चौकी पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई. वहीं, शिकायत मिलने के बाद धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने तीन टीम गठित कर हुलिए के आधार पर तलाशी अभियान चलाया.
उधर, पुलिस ने गंगोत्री विहार में घर-घर जाकर युवक के बारे में पूछताछ की. तभी एक दुकान के बाहर एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया. पुलिस ने पीड़िता को मौके पर बुलाकर युवक की शिनाख्त कराई. जहां पर पीड़िता ने आरोपी की पहचान की और पुलिस आरोपी को थाने ले आई.
ये भी पढे़ंः सम्मोहित कर बुजुर्गों से ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, एक फरार
स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगोत्री विहार की गली तकरीबन 100 मीटर लंबी है. जहां पर बिजली के पोल पर लगी लाइटों को कुछ शरारती तत्व तोड़ देते हैं. जिससे रात के समय महिलाओं और लड़कियों के लिए यह रास्ता असुरक्षित हो गया. वहीं, शिकायत करने के बावजूद शरारती तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं.
ढालवाला चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विनोद कुमार प्रभारी ने बताया कि आरोपी का नाम टिकेश कुमार है. वो भटियाणा, बिजनौर यूपी का रहने वाला है. वो यहां पर एक किराए के कमरे में रहकर फैक्ट्री में काम करता था. वहीं, पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.