ETV Bharat / state

उम्र कम दिखाकर युवती ने रचाई शादी, मुकदमा दर्ज - Dehradun Latest News

देहरादून में एक युवक ने षड्यंत्र रचकर शादी करने के मामले में युवती के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

girl-got-married-after-hatching-a-conspiracy-in-dehradun
देहरादून में षड्यंत्र रचकर युवती ने रचाई शादी
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 10:27 PM IST

देहरादून: थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत सर्वे स्टेट निवासी के साथ युवती द्वारा अपनी उम्र 10 साल कम बताकर धोखाधड़ी से शादी की गई है. जिसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में दर्ज कराई है. पीड़ित ने युवती के खिलाफ षड्यंत्र रचने के नाम पर मुकदमा पंजीकृत करवाया है.

सर्वे स्टेट निवासी सोनू शर्मा भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सर्वेक्षण में काम करते हैं. सोनू की शादी निधि, निवासी लखनऊ के साथ 13 फरवरी 2021 को हुई थी. निधि वर्तमान में आशियाना शाखा में इंडियन ओवरसीज बैंक लखनऊ में कार्यरत हैं. सोनू शर्मा ने आरोप लगाया कि शादी से पहले निधि के परिजनों ने निधि की जन्मतिथि 22 सिंतबर 1991 बताई. शादी के लिए जीवन साथी डॉट कॉम पर एक वैवाहिक आईडी बनाई थी.

सोनू शर्मा के परिवार को निधि पसंद आई. जिसके बाद रिश्ते की बात चली. सोनू के परिवार ने निधि के परिजनों से शादी के पंजीकरण की प्रक्रिया के लिए उससे आधार आदि जैसे दस्तावेज मांगे, तो उसने इसे नजरअंदाज कर दिया. उसके बाद दोनों की शादी हो गई.

पढ़ें- केजरीवाल की राह पर हरक, ऊर्जा प्रदेश की जनता को मुफ्त बिजली का वादा, 31 अक्टूबर तक सरचार्ज माफ

शादी के बाद जब सोनू निधि के घर गया तो घर के बेडरूम में रखी एक डायरी से पता चला कि निधि की उम्र 25 जुलाई 1982 है. निधि के परिवार वालों ने नकली विवरण के आधार पर यह पूरी शादी की. जब सोनू शर्मा ने निधि की बहन अर्चना पांडे से बात की तो वे दहेज आदि के झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देने लगे.

पढ़ें- महंगी बिजली यूनिट के खिलाफ AAP का प्रदर्शन, बिल की प्रति जलाकर जताया विरोध

थाना डालनवाला प्रभारी मणिकांत भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित सोनू शर्मा की शिकायत के आधार पर निधि सहित उसके परिवार के खिलाफ षड्यंत्र रचकर शादी करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

देहरादून: थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत सर्वे स्टेट निवासी के साथ युवती द्वारा अपनी उम्र 10 साल कम बताकर धोखाधड़ी से शादी की गई है. जिसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में दर्ज कराई है. पीड़ित ने युवती के खिलाफ षड्यंत्र रचने के नाम पर मुकदमा पंजीकृत करवाया है.

सर्वे स्टेट निवासी सोनू शर्मा भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सर्वेक्षण में काम करते हैं. सोनू की शादी निधि, निवासी लखनऊ के साथ 13 फरवरी 2021 को हुई थी. निधि वर्तमान में आशियाना शाखा में इंडियन ओवरसीज बैंक लखनऊ में कार्यरत हैं. सोनू शर्मा ने आरोप लगाया कि शादी से पहले निधि के परिजनों ने निधि की जन्मतिथि 22 सिंतबर 1991 बताई. शादी के लिए जीवन साथी डॉट कॉम पर एक वैवाहिक आईडी बनाई थी.

सोनू शर्मा के परिवार को निधि पसंद आई. जिसके बाद रिश्ते की बात चली. सोनू के परिवार ने निधि के परिजनों से शादी के पंजीकरण की प्रक्रिया के लिए उससे आधार आदि जैसे दस्तावेज मांगे, तो उसने इसे नजरअंदाज कर दिया. उसके बाद दोनों की शादी हो गई.

पढ़ें- केजरीवाल की राह पर हरक, ऊर्जा प्रदेश की जनता को मुफ्त बिजली का वादा, 31 अक्टूबर तक सरचार्ज माफ

शादी के बाद जब सोनू निधि के घर गया तो घर के बेडरूम में रखी एक डायरी से पता चला कि निधि की उम्र 25 जुलाई 1982 है. निधि के परिवार वालों ने नकली विवरण के आधार पर यह पूरी शादी की. जब सोनू शर्मा ने निधि की बहन अर्चना पांडे से बात की तो वे दहेज आदि के झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देने लगे.

पढ़ें- महंगी बिजली यूनिट के खिलाफ AAP का प्रदर्शन, बिल की प्रति जलाकर जताया विरोध

थाना डालनवाला प्रभारी मणिकांत भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित सोनू शर्मा की शिकायत के आधार पर निधि सहित उसके परिवार के खिलाफ षड्यंत्र रचकर शादी करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.