ऋषिकेश: बीते दिन देर शाम बापू ग्राम में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. जिसके बाद ऋषिकेश पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. प्रथम दृष्टया पुलिस युवती की मौत को आत्महत्या बता रही है.
पुलिस के मुताबिक, युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी. ऋषिकेश पुलिस सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि मृतिका के भाई का संबंध किसी अन्य महिला से था और वह उसके घर पर अक्सर जाया करता था. जिस कारण घर में इस बात को लेकर अक्सर क्लेश हुआ करता था. कई बार समझाने के बावजूद भी मृतिका का भाई नहीं माना और अपनी महिला मित्र के यहां जाता रहा.
पढ़ें: देहरादूनः युवक और महिला ने फांसी लगाकर दी जान, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
संभवत: यही कारण है कि मृतिका अपने भाई के संबंधों से खफा हो गई और भाई के महिला मित्र के घर जाकर फांसी लगा ली. उन्होंने बताया कि अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.