विकासनगर: डाकपत्थर इलाके में शनिवार को एक युवती ने शक्ति नहर में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को नदी से निकाला और हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने बताया कि उन्हें शनिवार को करीब 11.45 पर सूचना मिली थी कि शक्ति नहर में किसी युवती ने छलांग लगी दी, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और विकासनगर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने पति को किया दोषमुक्त, पत्नी पर मुकदमा दर्ज कराने का दिया आदेश
पुलिस ने मुताबिक, युवती की पहचान 22 वर्षीय मोनिका निवासी नगऊ गांव चकराता के रूप में हुई है. मोनिका डाकपत्थर में अपने चाचा के पास आई थी. शनिवार को वो अपनी बहन मनीषा के साथ शक्ति नगर के पास घूमने आई थी, तभी उसने बहन को पीछे धक्का देकर खुद शक्ति नगर में छलांग लगा दी. पुलिस के मुताबिक, मोनिका बीते कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थी, ऐसे में उसका इलाज भी चल रहा था.