ETV Bharat / state

करिश्मा! ऋषिकेश में तीसरी मंजिल से सड़क पर गिरी बच्ची, खरोंच तक नहीं आई - पार्षद विकास तेवतिया

ऋषिकेश में डेढ़ साल की बच्ची बालकनी में खेल रही थी, तभी तीसरी मंजिल से सड़क पर आ गिरी. जिसे देख परिजनों के होश फाख्ता हो गए. आनन-फानन में उसे एम्स ऋषिकेश ले गए. जहां मासूम को देख डॉक्टर भी हैरान रह गए. बच्ची को अंदरूनी चोट से लेकर खरोंच तक नहीं आई थी.

Rishikesh Girl fell from third floor
तीसरी मंजिल से गिरी बच्ची
author img

By

Published : May 24, 2022, 9:16 PM IST

Updated : May 24, 2022, 9:32 PM IST

ऋषिकेश:'जाको राखे साइयां मार सके न कोय' यह लाइन डेढ़ वर्षीय भरत विहार निवासी एक मासूम बच्ची पर बिल्कुल सटीक बैठती है. खेलने के दौरान तीसरी मंजिल से सड़क पर गिरने के बाद भी मासूम को खरोंच तक नहीं आई. मेडिकल जांच में भी मासूम बिल्कुल स्वस्थ मिली है. डॉक्टर भी इसे किसी करिश्में से कम नहीं मान रहे हैं.

दरअसल, मंगलवार को भारत विहार निवासी डेढ़ वर्षीय शांभवी बर्थवाल पुत्री गगन बर्थवाल तीसरी मंजिल पर अपने घर पर खेल रही थी. इस दौरान अचानक वह बालकनी से सड़क पर गिर गई. जिसे देख परिवार में अफरा-तफरी मच गई. पड़ोस में रहने वाले भरत बिहार के पार्षद विकास तेवतिया और उनकी पत्नी पार्षद तनु तेवतिया मासूम को उठाने के लिए दौड़े और परिजनों के साथ तत्काल अपनी कार से मासूम को लेकर एम्स ऋषिकेश के इमरजेंसी में पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मासूम की मेडिकल जांच की. एक्सरे, सिटी स्कैन आदि टेस्ट डॉक्टरों ने कराए, जो बिल्कुल नॉर्मल आए.

खौफनाक वीडियो.

ये भी पढ़ेंः दुधमुंही बच्ची पर उतारा पत्नी का गुस्सा, कलयुगी पिता ने जमीन पर पटककर मार डाला

मासूम के सही सलामत होने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. तीसरी मंजिल से सड़क पर गिरने के बावजूद मासूम को खरोंच तक नहीं आई. इस बात को लेकर डॉक्टर भी अचंभित नजर आए. स्थानीय लोगों कहा कहना है कि यह कुदरत का करिश्मा ही है, जो मासूम तीसरी मंजिल से सड़क पर गिर गई और उसे खरोंच तक नहीं आई. उन्होंने बताया कि मासूम अब अपने घर परिवार के बीच में है, जो हंस खेल रही है. परिजनों ने बच्ची के सुरक्षित वापस घर लौटने पर भगवान का शुक्रिया अदा किया है.

ऋषिकेश:'जाको राखे साइयां मार सके न कोय' यह लाइन डेढ़ वर्षीय भरत विहार निवासी एक मासूम बच्ची पर बिल्कुल सटीक बैठती है. खेलने के दौरान तीसरी मंजिल से सड़क पर गिरने के बाद भी मासूम को खरोंच तक नहीं आई. मेडिकल जांच में भी मासूम बिल्कुल स्वस्थ मिली है. डॉक्टर भी इसे किसी करिश्में से कम नहीं मान रहे हैं.

दरअसल, मंगलवार को भारत विहार निवासी डेढ़ वर्षीय शांभवी बर्थवाल पुत्री गगन बर्थवाल तीसरी मंजिल पर अपने घर पर खेल रही थी. इस दौरान अचानक वह बालकनी से सड़क पर गिर गई. जिसे देख परिवार में अफरा-तफरी मच गई. पड़ोस में रहने वाले भरत बिहार के पार्षद विकास तेवतिया और उनकी पत्नी पार्षद तनु तेवतिया मासूम को उठाने के लिए दौड़े और परिजनों के साथ तत्काल अपनी कार से मासूम को लेकर एम्स ऋषिकेश के इमरजेंसी में पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मासूम की मेडिकल जांच की. एक्सरे, सिटी स्कैन आदि टेस्ट डॉक्टरों ने कराए, जो बिल्कुल नॉर्मल आए.

खौफनाक वीडियो.

ये भी पढ़ेंः दुधमुंही बच्ची पर उतारा पत्नी का गुस्सा, कलयुगी पिता ने जमीन पर पटककर मार डाला

मासूम के सही सलामत होने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. तीसरी मंजिल से सड़क पर गिरने के बावजूद मासूम को खरोंच तक नहीं आई. इस बात को लेकर डॉक्टर भी अचंभित नजर आए. स्थानीय लोगों कहा कहना है कि यह कुदरत का करिश्मा ही है, जो मासूम तीसरी मंजिल से सड़क पर गिर गई और उसे खरोंच तक नहीं आई. उन्होंने बताया कि मासूम अब अपने घर परिवार के बीच में है, जो हंस खेल रही है. परिजनों ने बच्ची के सुरक्षित वापस घर लौटने पर भगवान का शुक्रिया अदा किया है.

Last Updated : May 24, 2022, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.