ETV Bharat / state

देहरादून में नौकरी का झांसा देकर युवती से 99 हजार की ठगी, केस दर्ज

देहरादून में एक युवती से साइबर ठगों ने हजारों की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. युवती से ये ठगी नौकरी दिलाने के नाम पर की गई है. पीड़ित युवती ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

author img

By

Published : Dec 10, 2021, 11:52 AM IST

Girl cheated in name of job
नौकरी के नाम पर युवती से ठगी

देहरादून: राजधानी देहरादून में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला देहरादून के बसंत विहार थाना क्षेत्र का है. यहां साइबर ठगों ने एक युवती को नौकरी का लालच देकर हजारों की ठगी को अंजाम दिया है. पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ऋषि विहार निवासी एक युवती पिंकी बिष्ट ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 7 दिसंबर को वो इंटरनेट पर नौकरी ढूंढ रही थी. इसी दौरान पिंकी बिष्ट को एक बड़ी कंपनी के नाम का जॉब से संबंधित एक पेज मिला. उस पेज पर दिए गए नंबर से संपर्क करने पर फोनकर्ता ने खुद को उसी कंपनी के संचार विभाग का अधिकारी बताकर पिंकी बिष्ट को नौकरी का झांसा दिया. पीड़ित युवती आरोपी ठग के झांसे में आ गई.

फोनकर्ता ने नौकरी के एवज में पैसे ट्रांसफर करने की बात कही और कहा कि नौकरी लगने के बाद उनको वो रुपए वापस कर दिए जाएंगे. युवती ने फोनकर्ता की बातों में विश्वास करके रुपए ट्रांसफर कर दिए. फोनकर्ता ने नेट प्रॉब्लम बताते हुए युवती से कई किस्तों में रिफंड की बात करते हुए करीब 99,883 रुपए की ठगी कर डाली. उसके बाद ठग ने अपना फोन बंद कर लिया.

पढ़ें- 2 दिन से लापता थी महिला, पेड़ पर लटका मिला शव

थाना बसंत विहार प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही युवती द्वारा जिस खाते में रकम डाली गई है, उन खातों की जानकारी जुटाई जा रही है.

Girl cheated in name of job
शक होने पर साइबर पुलिस से करें संपर्क.

इन बातों का रखें ध्यान: नौकरी के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाने का साइबर फ्रॉड अब अमूमन तौर पर देखा जाने लगा है. ऐसे में लोगों को इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि कोई भी नौकरी पाने के लिए मेहनत करने की जरूरत होती है. यही, नहीं अगर किसी कंपनी में आप अप्लाई करने जा रहे हैं तो वहां के ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाकर अप्लाई करें. इसके साथ ही नौकरी दिलाने को लेकर किसी बिचौलिए की मदद ना लें.

देहरादून: राजधानी देहरादून में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला देहरादून के बसंत विहार थाना क्षेत्र का है. यहां साइबर ठगों ने एक युवती को नौकरी का लालच देकर हजारों की ठगी को अंजाम दिया है. पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ऋषि विहार निवासी एक युवती पिंकी बिष्ट ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 7 दिसंबर को वो इंटरनेट पर नौकरी ढूंढ रही थी. इसी दौरान पिंकी बिष्ट को एक बड़ी कंपनी के नाम का जॉब से संबंधित एक पेज मिला. उस पेज पर दिए गए नंबर से संपर्क करने पर फोनकर्ता ने खुद को उसी कंपनी के संचार विभाग का अधिकारी बताकर पिंकी बिष्ट को नौकरी का झांसा दिया. पीड़ित युवती आरोपी ठग के झांसे में आ गई.

फोनकर्ता ने नौकरी के एवज में पैसे ट्रांसफर करने की बात कही और कहा कि नौकरी लगने के बाद उनको वो रुपए वापस कर दिए जाएंगे. युवती ने फोनकर्ता की बातों में विश्वास करके रुपए ट्रांसफर कर दिए. फोनकर्ता ने नेट प्रॉब्लम बताते हुए युवती से कई किस्तों में रिफंड की बात करते हुए करीब 99,883 रुपए की ठगी कर डाली. उसके बाद ठग ने अपना फोन बंद कर लिया.

पढ़ें- 2 दिन से लापता थी महिला, पेड़ पर लटका मिला शव

थाना बसंत विहार प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही युवती द्वारा जिस खाते में रकम डाली गई है, उन खातों की जानकारी जुटाई जा रही है.

Girl cheated in name of job
शक होने पर साइबर पुलिस से करें संपर्क.

इन बातों का रखें ध्यान: नौकरी के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाने का साइबर फ्रॉड अब अमूमन तौर पर देखा जाने लगा है. ऐसे में लोगों को इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि कोई भी नौकरी पाने के लिए मेहनत करने की जरूरत होती है. यही, नहीं अगर किसी कंपनी में आप अप्लाई करने जा रहे हैं तो वहां के ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाकर अप्लाई करें. इसके साथ ही नौकरी दिलाने को लेकर किसी बिचौलिए की मदद ना लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.