देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी (Dehradun Nehru Colony Police Station) क्षेत्र के अंतर्गत युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में जुट गई है.
थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एक युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसकी मुलाकात दीपनगर निवासी युवक से हुई थी. आरोपी ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और कुछ दिनों बाद युवती को अपने परिजनों से मिलाने के लिए घर ले गया, जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद जल्द शादी की बात कहकर अपने दोस्त के रिसोर्ट व होटल में ले जाकर भी दुष्कर्म किया.
पढ़ें-रुद्रपुर में एक करोड़ के गांजे के साथ चार नशा तस्कर गिरफ्तार
कुछ समय बाद युवती की तबीयत खराब होने पर जब उसने अपना टेस्ट करवाया तो पता चला कि वह सात महीने की गर्भवती है. युवती ने इसकी जानकारी युवक को दी तो उसने एक नर्सिंग होम में ले जाकर उसका गर्भपात करवाया. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने इसके बाद भी उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. युवती दोबारा गर्भवती हो गई तो पीड़िता ने आरोपी से शादी की बात की, लेकिन वह शादी से इनकार करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा.
साथ ही आरोपी युवती पर दोबारा गर्भपात करने का दबाव बनाने लगा. जब युवती ने गर्भपात कराने से मना किया तो आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि वह उसकी अश्लील फोटो व वीडियो वायरल कर देगा. पीड़िता का आरोप है कि 17 दिसंबर को आरोपी अपने परिजनों को साथ लेकर उसके घर आ धमका और मारपीट करते हुए जान से मारने की कोशिश की.थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के साथ ही पिता, मां, चाचा के बेटे और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.