देहरादून: जनरल-ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन ने सरकार पर आंदोलन तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कर्मचारियों पर दमनकारी नीति अपना रही है. वहीं, एसोसिएशन ने कोरोना वायरस को देखते हुए स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों को हड़ताल में शामिल न करने का फैसला लिया है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अब दो घंटे की बजाय ढाई घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे.
गांधी रोड स्थित एक होटल में मीडिया से वार्ता करते हुए एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को हड़ताल से दूर रखा गया है. आम जनता की भावनाओं को देखते हुए एलोपैथिक की स्वास्थ्य सेवाओं को भी हड़ताल में शामिल नहीं किया जाएगा. वहीं, सभी अधिकारी और कर्मचारी कोरोना को देखते हुए दूरदराज के क्षेत्रों में जाकर लोगों को सैनिटाइजर और मास्क भी वितरित करेंगे.
पढ़े: हड़ताली जनरल-ओबीसी कर्मचारियों पर मुख्यमंत्री का बयान, कहा- सही नहीं ये हठधर्मिता
वहीं, एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि सरकार द्वारा एपिडेमिक राइट 2020 को मिली मंजूरी के बाद जिलाधिकारियों को जो अधिकार दिए गए हैं, उससे सरकार पूरी तरीके से कर्मचारियों का दमन करना चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना को लेकर जो स्थिति उत्पन्न की है उससे लगता है कि आंदोलन को दबाने की कोशिश की जा रही है.
पढ़े: प्रमोशन में आरक्षण: जनरल-ओबीसी कर्मचारियों को मिला विधानसभा उपाध्यक्ष का साथ
उन्होंने कहा कि जनरल-ओबीसी कर्मचारियों का आंदोलन तभी समाप्त होगा जब सरकार प्रमोशन को आरक्षण मुक्त करने का शासनादेश जारी करेगी. वहीं, आंदोलन की रणनीति के तहत जनरल-ओबीसी कर्मचारियों ने शहर भर में दुपहिया वाहन रैली निकालकर सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया.