देहरादून: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. इस बार चार हस्तियों को पद्म विभूषण सम्मान दिया गया है. पद्म भूषण सम्मान 17 और पद्मश्री पुरस्कार 107 लोगों को दिया गया है.
पिछले साल दिसंबर में देश ने अपने पहले सीडीएस बिपिन रावत को गवां दिया था. उनकी हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी. अब उनके शौर्य को सलाम करने के लिए सरकार की ओर से उन्हें मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: जब ETV भारत से बोले थे सीडीएस बिपिन रावत... 'भुला देश सुरक्षित हाथों में है'
वहीं, हॉकी की हैट्रिक गर्ल वंदना कटारिया को केंद्र सरकार पद्मश्री से सम्मानित करने जा रही है. इसके साथ ही आर्ट के क्षेत्र में माधुरी बड़थ्वाल और सोशल वर्क में बसंती देवी को केंद्र सरकार पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित करेगी.
इसके साथ ही बांग्ला फिल्मों के अभिनेता विक्टर बनर्जी पद्म भूषण से सम्मानित किए जाएंगे. पद्मभूषण सम्मान से नवाजे जाने की घोषणा होने पर मसूरी वासियों में खुशी की लहर है. वहीं, विक्टर बनर्जी को मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी है.
बता दें कि विक्टर बनर्जी अपनी पत्नी और परिवार के साथ मसूरी के छावनी परिषद स्थित लाल टिब्बा के पास रहते हैं और उनका ज्यादातर समय मसूरी में ही बीतता है विक्टर बैनर्जी का मसूरी से विशेष लगाव है. उत्तराखंड आंदोलन में भी उनकी अहम भूमिका रही है. फिल्म अभिनेता विक्टर बनर्जी दो बेटियां हैं. उनकी पत्नी का नाम माया बनर्जी है.
75 वर्षीय विक्टर बनर्जी अंतरराष्ट्रीय और बंगाली सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने निर्देशक डेविड लीन के प्रोडक्शन में ए पैसेज टू इंडिया, सत्यजीत रे की घरे बैरे और शतरंज के खिलाड़ी, जेम्स आइवरी की हुल्लाबालू ओवर जॉर्जी एंड बोनी पिक्चर्स और रोमन पोलांस्की के प्रोडक्शन में अभिनय किया है.
विक्टर बनर्जी के हिंदी फिल्म क्रेडिट में जॉगर्स पार्क, भूत और गुंडे में भी अभिनय कर चुके हैं. उन्हें आखिरी बार 2020 की फिल्म संन्यासी देशनायोक में देखा गया था. बनर्जी ने घरे बैरे में अपने काम के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था और ए पैसेज टू इंडिया में उनके प्रदर्शन ने उन्हें बाफ्टा अवॉर्ड्स में नामांकित किया था.
विक्टर बनर्जी ने रोमन पोलांस्की, जेम्स आइवरी, सर डेविड लीन, जेरी लंदन, रोनाल्ड नेम, सत्यजीत रे, मृणाल सेन, श्याम बेनेगल, मोंटाजुर रहमान अकबर और राम गोपाल वर्मा जैसे चर्चित निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं.