मसूरी: ट्रेड एंड वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी द्वारा आगामी 20 मार्च 2021 को आम सभा बुलाई गई है. आमसभा में चुनाव की तिथि घोषित की जायेगी.
मसूरी ट्रेड एंड वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव की तिथि का निर्णय एसोसिएशन की 20 मार्च को होने वाली आम सभा में लिया जायेगा. मसूरी ट्रेड एंड वेलफेयर एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी धनप्रकाश अग्रवाल ने पांच सदस्यीय चुनाव अधिकारियों की बैठक ली व वर्तमान में उपजे संकट पर चर्चा की. बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 मार्च 2021 को आम सभा बुलाई गई है. उसमें चुनाव की तिथि घोषित की जायेगी.
ये भी पढ़िए: मंत्री गणेश जोशी का दावा, 2022 के चुनाव में 60 से ज्यादा सीटें जीतेगी भाजपा
आपको बता दें कि 13 मार्च को नामांकन होने थे. उस दिन किसी ने भी नामांकन नहीं किया. इस कारण चुनाव किया जाना संभव नहीं था. इस स्थिति से निपटने के लिए चुनाव संचालन समिति ने बैठक की जिसमें यह निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी धनप्रकाश अग्रवाल के साथ ही चुनाव अधिकारी मदनमोहन शर्मा, राकेश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल और सुनील पंवार शामिल हुए.