ETV Bharat / state

गौरव वल्लभ ने प्रेमचंद अग्रवाल पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, खुली डिबेट की दी चुनौती

author img

By

Published : Feb 9, 2022, 3:20 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 3:58 PM IST

ऋषिकेश पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी नेता शूरवीर सिंह सजवाण से डिबेट की खुली चुनौती दी.

Gaurav Vallabh allegation on Premchand Agarwal
गौरव वल्लभ का प्रेमचंद अग्रवाल पर आरोप.

ऋषिकेश: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ-साथ स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल पर जमकर जुबानी हमला किया. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की दलाली के कारनामे किसी से छुपे नहीं है. ऋषिकेश में मीडिया ने कई बार इस संबंध में खबरें प्रकाशित की हैं.

उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को चुनौती दी कि वह शहर में किसी भी चौराहे पर कांग्रेस प्रत्याशी शूरवीर सिंह सजवाण से डिबेट कर लें. शहर के डेवलपमेंट पर चर्चा करते हुए किसी भी हाल में विधानसभा अध्यक्ष जीत नहीं सकते. उन्होंने दावा किया कि ऋषिकेश तो छोड़िए पूरे उत्तराखंड के अंदर 10 मार्च को जब चुनाव परिणाम घोषित होंगे तो भाजपा के इतने विधायक जीतेंगे, जो केवल एक इनोवा में सवार होकर घर चले जाएंगे.

गौरव वल्लभ का प्रेमचंद अग्रवाल पर आरोप.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी, सख्त बनेगा लव जिहाद कानून, 24 हजार युवाओं को तत्काल नौकरी

गौरव वल्लभ ने कहा उत्तराखंड में आस्था की जितने भी जगहें हैं. उनको भ्रष्टाचार मुक्त बनाना कांग्रेस की प्राथमिकता में शामिल हैं. जो लोग खुद को कांग्रेसी मानते हैं और वह वर्तमान समय में कांग्रेस के लिए काम नहीं कर रहे हैं, उनकी शिकायत कांग्रेस हाईकमान तक पहुंचेगी और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ऋषिकेश: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ-साथ स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल पर जमकर जुबानी हमला किया. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की दलाली के कारनामे किसी से छुपे नहीं है. ऋषिकेश में मीडिया ने कई बार इस संबंध में खबरें प्रकाशित की हैं.

उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को चुनौती दी कि वह शहर में किसी भी चौराहे पर कांग्रेस प्रत्याशी शूरवीर सिंह सजवाण से डिबेट कर लें. शहर के डेवलपमेंट पर चर्चा करते हुए किसी भी हाल में विधानसभा अध्यक्ष जीत नहीं सकते. उन्होंने दावा किया कि ऋषिकेश तो छोड़िए पूरे उत्तराखंड के अंदर 10 मार्च को जब चुनाव परिणाम घोषित होंगे तो भाजपा के इतने विधायक जीतेंगे, जो केवल एक इनोवा में सवार होकर घर चले जाएंगे.

गौरव वल्लभ का प्रेमचंद अग्रवाल पर आरोप.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी, सख्त बनेगा लव जिहाद कानून, 24 हजार युवाओं को तत्काल नौकरी

गौरव वल्लभ ने कहा उत्तराखंड में आस्था की जितने भी जगहें हैं. उनको भ्रष्टाचार मुक्त बनाना कांग्रेस की प्राथमिकता में शामिल हैं. जो लोग खुद को कांग्रेसी मानते हैं और वह वर्तमान समय में कांग्रेस के लिए काम नहीं कर रहे हैं, उनकी शिकायत कांग्रेस हाईकमान तक पहुंचेगी और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 9, 2022, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.