ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश के शिवाजी नगर स्थित गली नंबर 16 में एक टेंट हाउस स्टोरेज में अचानक आग लग गई. जिसके कारण स्टोर में रखे करीब 6 सिलेंडर एक के बाद ब्लास्ट हो गए. वहीं, इस घटना से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. वहीं, घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई है. हालांकि, इससे पहले स्थानीय लोगों ने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया था.
जानकारी के मुताबिक, टेंट हाउस के स्टोरेज में अचानक आग लग गई. इस स्टोरेज में टेंट का सामान और एलपीजी सिलेंडर रखे हुए थे. जिसके बाद इन सिलेंडरों में आग लगने के कारण एक के बाद एक धमाके हुए. गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
पढ़ें- मिलावटखोरों पर खाद्य सुरक्षा विभाग का शिकंजा, उपभोक्ताओं को किया जागरूक
वहीं, आग लगने के बाद घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. लेकिन दमकल टीम के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया था. हालांकि, अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझा ली है. बताया जा रही है कि सूचना देने के बाद भी दमकल की गाड़ी लेट पहुंची.
सूचना पर ऋषिकेश महापौर अनीता ममगाईं भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने जिस तरह से एक दूसरे की मदद से आग पर काबू पाया वह सराहनीय है. उन्होंने पीड़ित को ढांढस बंधाते हुए नुकसान का आकलन कर मदद का भरोसा दिलाया.
फायर एफएसओ बलबीर ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया है और आसपास के घरों को नुकसान पहुंचा है. आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है.