ETV Bharat / state

Chardham Yatra 2022: गढ़वाल कमिश्नर ने की बैठक, 21 दिन में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए

उत्तराखंड शासन-प्रशासन ने चारधाम यात्रा 2022 की तैयारियां शुरू कर दी हैं. गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने संबंधित अधिकारियों को 21 दिन के भीतर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही तैयारियों में किसी भी लापरवाही के लिए अधिकारियों को चेतावनी भी दी है.

Chardham Yatra 2022
चारधाम यात्रा 2222
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 7:07 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 7:55 PM IST

ऋषिकेश: चारधाम यात्रा 2022 (Chardham Yatra 2022) को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. गढ़वाल कमिश्नर ने यात्रा से जुड़े विभागीय अधिकारियों को 21 मार्च तक तीर्थयात्रियों के लिए सभी व्यवस्थाओं को जुटाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ एक्शन लेने की चेतावनी भी दी है.

ऋषिकेश नगर निगम सभागार में सोमवार को गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार (Garhwal Commissioner Sushil Kumar) ने यात्रा से संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से यात्रा को लेकर अभीतक किए इंतजामों का फीडबैक लिया है. साथ ही यात्रा संचालन केंद्र और संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड ऋषिकेश में चिकित्सा केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. यात्रा मार्गों पर अस्थायी शौचालयों और साफ-सफाई के इंतजाम भी मुकम्मल रखने को कहा है. साथ ही यात्रा क्षेत्र में पॉलीथीन का इस्तेमाल भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रखने के निर्देश दिए.

कमिश्नर ने तीर्थयात्रियों के लिए पेजयल व अन्य आवश्यक इंतजामों को भी शीघ्र जुटाने के लिए कहा है. यात्रा में परिवहन सेवा उपलब्ध कराने वाली संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति का गठन और निजी परिवहन कंपनियों की बसों की व्यवस्था भी 15 अप्रैल तक पूरी करने के निर्देश दिए. यात्रा में किसी भी अप्रिय स्थिति में संबंधित यात्री को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था भी शासन के जरिए कराने की बात कही है. यात्रा मार्गों से अतिक्रमण हटाने के साथ ही ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है.
पढ़ें- हरिद्वार में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजा समारोह में शामिल हुए CM, महाशिवरात्रि की दी शुभकामना

मौके पर अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, डीआईजी करण सिंह नगन्याल, डीएम हरिद्वार विनय शंकर पांडेय, डीएम चमोली विजय शंकर जोगदंडे, एसएसपी हरिद्वार योगेंद्र सिंह रावत, एसपी चमोली श्वेता चौबे, एसपी उत्तरकाशी प्रदीप राय, एएसपी पौड़ी मनीषा जोशी, आरटीओ दिनेश पठौई, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. उमाशंकर कंडवाल, सीएमओ टिहरी संजय जैन, सीएमओ पौड़ी डॉ. प्रवीण कुमार, नगर आयुक्त ऋषिकेश गिरिश चंद्र गुणवंत, बीकेटीसी बीडी सिंह, एडीएम रामजी शरण शर्मा, एडीएम टीपी सिंह, एसडीएम अपूर्वा पांडे, सीओ डीसी ढौंडियाल आदि मौजूद रहे.

ऋषिकेश: चारधाम यात्रा 2022 (Chardham Yatra 2022) को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. गढ़वाल कमिश्नर ने यात्रा से जुड़े विभागीय अधिकारियों को 21 मार्च तक तीर्थयात्रियों के लिए सभी व्यवस्थाओं को जुटाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ एक्शन लेने की चेतावनी भी दी है.

ऋषिकेश नगर निगम सभागार में सोमवार को गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार (Garhwal Commissioner Sushil Kumar) ने यात्रा से संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से यात्रा को लेकर अभीतक किए इंतजामों का फीडबैक लिया है. साथ ही यात्रा संचालन केंद्र और संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड ऋषिकेश में चिकित्सा केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. यात्रा मार्गों पर अस्थायी शौचालयों और साफ-सफाई के इंतजाम भी मुकम्मल रखने को कहा है. साथ ही यात्रा क्षेत्र में पॉलीथीन का इस्तेमाल भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रखने के निर्देश दिए.

कमिश्नर ने तीर्थयात्रियों के लिए पेजयल व अन्य आवश्यक इंतजामों को भी शीघ्र जुटाने के लिए कहा है. यात्रा में परिवहन सेवा उपलब्ध कराने वाली संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति का गठन और निजी परिवहन कंपनियों की बसों की व्यवस्था भी 15 अप्रैल तक पूरी करने के निर्देश दिए. यात्रा में किसी भी अप्रिय स्थिति में संबंधित यात्री को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था भी शासन के जरिए कराने की बात कही है. यात्रा मार्गों से अतिक्रमण हटाने के साथ ही ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है.
पढ़ें- हरिद्वार में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजा समारोह में शामिल हुए CM, महाशिवरात्रि की दी शुभकामना

मौके पर अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, डीआईजी करण सिंह नगन्याल, डीएम हरिद्वार विनय शंकर पांडेय, डीएम चमोली विजय शंकर जोगदंडे, एसएसपी हरिद्वार योगेंद्र सिंह रावत, एसपी चमोली श्वेता चौबे, एसपी उत्तरकाशी प्रदीप राय, एएसपी पौड़ी मनीषा जोशी, आरटीओ दिनेश पठौई, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. उमाशंकर कंडवाल, सीएमओ टिहरी संजय जैन, सीएमओ पौड़ी डॉ. प्रवीण कुमार, नगर आयुक्त ऋषिकेश गिरिश चंद्र गुणवंत, बीकेटीसी बीडी सिंह, एडीएम रामजी शरण शर्मा, एडीएम टीपी सिंह, एसडीएम अपूर्वा पांडे, सीओ डीसी ढौंडियाल आदि मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 28, 2022, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.