देहरादून: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच राज्य स्वास्थ्य सुविधाओं को पुख्ता करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में गढ़ी कैंट में प्रस्तावित 150 बेड क्षमता के कोविड केयर सेंटर को अब कोविड अस्पताल में परिवर्तित किया जा रहा है. इस अस्पताल में 10 आईसीयू बेड लगाने का भी प्रावधान किया जा रहा है. ताकि प्रदेश के कोरोना से गंभीर पीड़ित रोगियों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.
देहरादून के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि पहले इसे मध्यम कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए कोविड केयर सेन्टर के रूप में विकसित किया जा रहा था, लेकिन प्रदेश में गंभीर रोगियों की संख्या बढ़ने और मृत्यु दर बढ़ने के कारण अब इसे कोविड अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है. इस कोविड अस्पताल में अगले 15 दिनों के भीतर गंभीर संक्रमण से ग्रस्त रोगियों के लिए 50-100 तक बेड चालू कर दिए जाएंगे. जिसमें ऑक्सीजन सपोर्ट की व्यवस्था भी होगी.
पढ़ें: प्रदेश में वैक्सीन की कमी नहीं, पंचायत स्तर तक बनेगा वैक्सीनेशन सेंटर: CM
इसके साथ ही अगले 1-2 माह के भीतर इसके लिए अलग से ऑक्सीजन प्लान्ट लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है. ताकि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में इलाज में कोई कोताही न हो पाए. मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस अस्पताल के निर्माण के लिए वे व्यक्तिगत तौर पर प्रयासरत हैं. इस अस्पताल को शीघ्र ही 150 बेड तक का किया जाएगा.