देहरादून: नगर निगम में 40 वॉर्ड जुड़ने के बाद अब 100 वॉर्ड हो गये हैं. मगर नए वॉर्डों में कूड़ा उठान नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि एचडीएफसी ने 10 वॉर्डों में कूड़ा उठान का जिम्मा ले लिया था. जिसके बाद 30 वॉर्डों में कूड़ा उठान नहीं हो रहा था. आज नगर निगम द्वारा कूड़ा उठान के लिए दो निजी कंपनियों को अनुमति दे दी गई है. जिसके तहत एक महीने के अंदर कूड़ा उठान की गाड़ियां और सफाईकर्मी घर-घर जाकर काम करेंगे. अब नगर निगम के सभी 100 वॉर्डों में डोर टू डोर कूड़ा उठान होगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
नए 40 वॉर्ड जुड़ने के बाद वार्डों में रहने वालों लोगों को कूड़े को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. नए वॉर्डों के लोगो को प्राइवेट लोगों को अपने घर का कूड़ा देना पड़ रहा है, जो कि नगर निगम के रेट से डबल था. नए वॉर्ड के लोगों ने कई बार मेयर और नगर आयुक्त को इसे लेकर ज्ञापन सौंपा. जिसके बाद एचडीएफसी बैंक ने नए वॉर्डों में से 10 वॉर्डो का ज़िम्मा लिया था. तब भी 30 वॉर्डों में कूड़ा उठान नहीं हो पा रहा था.
ये भी पढे़ं : मजदूरों का 100 करोड़ दबाए बैठा वित्त विभाग, कैमरे के सामने छलका श्रम मंत्री का दर्द
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि अब नगर निगम के सभी 100 वॉर्डो में डोर टू डोर कूड़ा उठान होगा. उसके लिए आज दो निजी कंपनियों को शर्त पूरी होने पर कूड़ा उठान की अनुमति दे दी गई है. एक महीने के अंदर वाहन और सफाईकर्मियों घर-घर जाकर कूड़ा उठान करेंगे. इसके बाद सभी 100 वॉर्डो में सफाई और सैनेटाइजेशन पर विचार किया जाएगा.