देहरादून: प्रदेश के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद रेंजर्स ग्राउंड में 30 तारीख से 2 तारीख तक आयोजित होने जा रहे गरबा महोत्सव (Garba festival postponed) को आगे की तिथि के लिए स्थगित कर दिया गया है. गरबा महोत्सव के निरस्त होने के बाद आयोजकों का कहना है कि अभी इस कार्यक्रम को हम आगे किसी अन्य रूप में देहरादून वासियों के समक्ष यथाशीघ्र प्रस्तुत करेंगे. अभी पूरी टीम अंकिता मर्डर केस के बाद व्यथित है.
बता दें 11.11 प्रोडक्शन की ओर से गरबा महोत्सव का आयोजन होना था, जिसके लिए प्रशासन से सभी एनओसी ले ली गई थी. इसका उद्देश्य उत्तराखंड की लोक संस्कृति, लोक संगीत और देहरादून के उभरते हुए कलाकारों को एक मंच प्रदान करना था. इस कार्यक्रम में प्रदेश की गायिका शकीना मुखिया और जावेद अख्तर द्वारा लाइव परफॉर्मेंस दी जानी थी. लेकिन कुछ दिनों पूर्व अंकिता भंडारी के साथ हुए जघन्य अपराध से पूरे देश और विशेष रूप से उत्तराखंड प्रदेश के लोग दुखी और स्तब्ध हैं.
पढे़ं- उत्तराखंड के 20 लाख बिजली उपभोक्ताओं को लगा करंट, 6.5 फीसदी सरचार्ज की पड़ी मार
महोत्सव के आयोजक अतुल पराशर के अनुसार जनमानस की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और अपनी बेटी के साथ हुए अन्याय और जघन्य अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड गरबा महोत्सव को आगे की तिथि के लिए स्थगित किया गया है. वहीं इंडिया गॉट टैलेंट में भाग ले चुकी उभरती हुई गायिका शकीना मुखिया का कहना है कि अंकिता हत्याकांड को देखते हुए हमने सही निर्णय लेकर इस कार्यक्रम को निरस्त करने का फैसला लिया है.