देहरादून: 16 नवंबर को गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होंगे. ऐसे में अब गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के पास करीब एक महीने का ही समय बचा है. इसके साथ ही बद्री विशाल के कपाट बंद होने की तारीख 25 अक्टूबर को तय की जाएगी.
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट 16 नवंबर को बंद हो रहे हैं. अब चारधाम यात्रा के लिए अधिक समय नहीं बचा है. ऐसे में राज्य सरकार कोई अतिरिक्त प्रयास नहीं करना चाह रहा है. ताकि चारधाम की यात्रा पर आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो. हालांकि वर्तमान समय में रोजाना करीब एक हजार श्रद्धालु चारधाम के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर के मुताबिक चारधाम यात्रा के तहत करीब तीन हजार लोगों को रोजाना दर्शन कराने की क्षमता है. ऐसे में बचे हुए दिनों में अगर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, तो उनके लिए जो कैपेसिटी तय की गई है, उसी आधार पर श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए अनुमति दी जाएगी. धाम में भीड़ एकत्रित न हो और यात्रियों को कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े. इसके लिए जिला प्रशासन अपने स्तर पर फैसले ले रहा हैं.