देहरादून : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच उत्तराखंडवासियों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही प्रदेश के दो धामों को रेल मार्ग से जोड़ा जाएगा. इसके लिए गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में रेल लाइन का सर्वे पूरा कर लिया गया है. रेल विकास निगम ने दोनों धामों का सर्वे कर इसकी डीपीआर केंद्र सरकार को भेज दी है.
बता दें कि पहाड़ों पर रेल पहुंचाने के लिए लंबे समय से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन को लेकर औपचारिकताएं पूरी की जा रही है. इस कड़ी में चारों धामों को जोड़ने के लिए पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजना चारधाम रेल प्रोजेक्ट के तहत गंगोत्री और यमुनोत्री धाम का सर्वे पूरा कर लिया गया है. दरअसल, रेल विकास निगम इन दोनों ही धामों के लिए रेल लाइन का सर्वे किया था. जिसकी डीपीआर केंद्र सरकार को भेज दी गई है. जानकारी के अनुसार इन धामों को रेलमार्ग से जोड़ने के लिए 20,000 करोड़ से भी ज्यादा की डीपीआर तैयार की गई है. इसमें करीब 122 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का सर्वे किया गया है. जिसमें कई सुरंग और स्टेशन की रूपरेखा भी रखी गई है.
ये भी पढ़ें: पंडितों-पुजारियों के हाथों में चंदन वाली थाली की जगह होंगी थर्मल स्कैनिंग मशीन, जानिए क्यों
वहीं, पहाड़ों के लिए रेल लाइन विकास के लिहाज से बेहद अहम होगी. इसको लेकर प्रदेशवासियों को पहाड़ों पर रेल लाइन पहुंचने का काफी लंबे समय से इंतजार है.