ऋषिकेश: सूबे के अधिकांश जिलों में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद भारी बारिश जारी है. विभाग ने देहरादून सहित कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की थी. वहीं, पहाड़ी जिलों में हो रही लगातार बारिश के चलते ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर भी खतरे के निशान से कुछ ही सेंटीमीटर नीचे है.
बता दें कि ऋषिकेश में शनिवार सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे. सुबह से नगर में हल्की बूंदाबांदी हो रही थी. वहीं, पहाड़ों में हो रहे बारिश के चलते के गंगा का जलस्तर बढ़ने की पूरी संभावना है. ऐसे में गंगा का जलस्तर भी चेतावनी रेखा के पार पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें-साथी को बचाने के लिए वन विभाग की टीम से भिड़ गए लंगूर, करनी पड़ी फायरिंग
वहीं, गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से नदी किनारे बसी बस्तियों पर भी खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में अगर जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचता है तो तराई क्षेत्र में गंगा भारी तबाही मचा सकती है. फिलहाल, ऋषिकेश में गंगा का चेतावनी रेखा 339.50 मीटर है. जबकि,खतरे का निशान 340.50 मीटर पर है.