ETV Bharat / state

गणेश जोशी ने मसूरी में किया रेस्टोरेंट का उद्घाटन, चंपावत उपचुनाव को लेकर कही ये बात - Ganesh Joshi inaugurated restaurant in Mussoorie

धामी सरकार में मंत्री गणेश जोशी (Minister Ganesh Joshi in Dhami government) ने चंपावत उपचुनाव (Champawat by election) को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव (Pushkar Singh Dhami Champawat by election) में इतिहास बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के इतिहास में सबसे ज्यादा 49 हजार से अधिक मतों से जीतने वाले पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का रिकॉर्ड टूटने वाला है.

Ganesh Joshi inaugurated restaurant in Mussoorie
गणेश जोशी ने मसूरी में किया रेस्टोरेंट का उद्घाटन
author img

By

Published : May 25, 2022, 10:28 AM IST

मसूरी: कृषि मंत्री गणेश जोशी (Agriculture Minister Ganesh Joshi) ने मसूरी में एक रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया. उन्होंने बताया मसूरी में होटल और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री लगातार पनप रही है. वहीं, इसके जरिए लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है. उन्होंने कहा लगातार देश के बड़े रेस्टोरेंट और होटल्स मसूरी में अपनी यूनिट लगा रहे हैं. जिससे पर्यटन को काफी लाभ मिल रहा है. इससे लोगों को आर्थिक रूप से मदद मिलने के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है.

इस दौरान उन्होंने चंपावत उपचुनाव (Champawat by election) को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रिकॉर्ड मतों से जीतने जा रहे हैं. पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव में इतिहास बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा उत्तराखंड के इतिहास में सबसे ज्यादा 49 हजार से अधिक मतों से जीतने वाले पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का रिकॉर्ड टूटने वाला है. उन्होंने कहा चंपावत में लोग पार्टी से ऊपर उठकर विकास के नाम पर वोट देने जा रहे हैं.

पढे़ं- पिथौरागढ़ में दिखा पानी का कहर! तिनके की तरह बहा ले गया लोहे का गार्डर

गणेश जोशी ने कहा कि वे खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव के प्रचार के लिए चंपावत गये थे. उन्होंने चंपावत के उन इलाकों का दौरा किया जहां आज तक कोई मंत्री नहीं गया. उन्होंने कहा चंपावत में लोगों का कहना है कि वह विधायक नहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री को चुन रहे हैं, इसलिए मुकाबला एकतरफा है. यहां ऐतिहासिक जीत चंपावत उपचुनाव में मिलने जा रही है. उन्होंने कहा कांग्रेस के पास आरोप लगाने के सिवाय कुछ नहीं है.

पढे़ं- उत्तराखंड मौसमः पहाड़ों में गरज के साथ बरसेंगे बदरा, सावधान रहें तीर्थयात्री

गणेश जोशी ने कहा कि अगर कांग्रेस में हिम्मत होती तो एक छोटी बहन को मैदान में उतारने की बजाए किसी बड़े नेता को चंपावत के चुनावी मैदान में उतारती. मगर कांग्रेस के पास राजनीतिक हिम्मत की कमी है.

मसूरी: कृषि मंत्री गणेश जोशी (Agriculture Minister Ganesh Joshi) ने मसूरी में एक रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया. उन्होंने बताया मसूरी में होटल और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री लगातार पनप रही है. वहीं, इसके जरिए लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है. उन्होंने कहा लगातार देश के बड़े रेस्टोरेंट और होटल्स मसूरी में अपनी यूनिट लगा रहे हैं. जिससे पर्यटन को काफी लाभ मिल रहा है. इससे लोगों को आर्थिक रूप से मदद मिलने के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है.

इस दौरान उन्होंने चंपावत उपचुनाव (Champawat by election) को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रिकॉर्ड मतों से जीतने जा रहे हैं. पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव में इतिहास बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा उत्तराखंड के इतिहास में सबसे ज्यादा 49 हजार से अधिक मतों से जीतने वाले पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का रिकॉर्ड टूटने वाला है. उन्होंने कहा चंपावत में लोग पार्टी से ऊपर उठकर विकास के नाम पर वोट देने जा रहे हैं.

पढे़ं- पिथौरागढ़ में दिखा पानी का कहर! तिनके की तरह बहा ले गया लोहे का गार्डर

गणेश जोशी ने कहा कि वे खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव के प्रचार के लिए चंपावत गये थे. उन्होंने चंपावत के उन इलाकों का दौरा किया जहां आज तक कोई मंत्री नहीं गया. उन्होंने कहा चंपावत में लोगों का कहना है कि वह विधायक नहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री को चुन रहे हैं, इसलिए मुकाबला एकतरफा है. यहां ऐतिहासिक जीत चंपावत उपचुनाव में मिलने जा रही है. उन्होंने कहा कांग्रेस के पास आरोप लगाने के सिवाय कुछ नहीं है.

पढे़ं- उत्तराखंड मौसमः पहाड़ों में गरज के साथ बरसेंगे बदरा, सावधान रहें तीर्थयात्री

गणेश जोशी ने कहा कि अगर कांग्रेस में हिम्मत होती तो एक छोटी बहन को मैदान में उतारने की बजाए किसी बड़े नेता को चंपावत के चुनावी मैदान में उतारती. मगर कांग्रेस के पास राजनीतिक हिम्मत की कमी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.