ETV Bharat / state

PCC चीफ बनने के बाद राहुल गांधी से पहली बार मिले गणेश गोदियाल, भेंट किया पौधा

उत्तराखंड में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार गणेश गोदियाल ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की. गोदियाल ने अपने वरिष्ठ नेता को एक पौधा भेंट किया.

ganesh-godiyal-met-rahul-gandhi
गणेश गोदियाल ने की राहुल गांधी से मुलाकात
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 3:15 PM IST

देहरादून: लंबे समय के बाद आखिरकार गुरुवार को कांग्रेस ने उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी. सदन में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में प्रीतम सिंह रहेंगे. वहीं, प्रदेश में पार्टी की कमान गणेश गोदियाल संभालेंगे. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद गणेश गोदियाल ने पहली बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राहुल गांधी से मुलाकात की और उन्हें मोमेंटो के रूप में एक पौधा भी भेंट किया. इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव भी मौजूद रहे. बता दें कि 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में गणेश गोदियाल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

ये भी पढ़ें: नए नेता विपक्ष प्रीतम बोले- हरीश रावत नहीं CM चेहरा, सामूहिक रूप से लड़ेंगे चुनाव

विधानसभा चुनाव में महज 6 महीने का वक्त बचा है. ऐसे में पार्टी के भीतर गुटबाजी, नेताओं की नाराजगी, बूथ स्तर पर पार्टी की पकड़ और कार्यकर्ताओं में जोश भरना गणेश गोदियाल की सबसे बड़ी चुनौती होगी. वहीं, 2022 में सत्ता में वापसी करने का भी गोदियाल पर दबाव होगा.

ऐसे में कांग्रेस के आलाकमान सहित कार्यकर्ताओं को गणेश गोदियाल से बड़ी उम्मीदें हैं. अब देखने वाली बात होगी कि 2017 में 11 सीटों पर सिमटी कांग्रेस को गणेश गोदियाल के आने से कितना फायदा होता है और 2022 में क्या कांग्रेस सत्ता में आ पाती है या नहीं.

देहरादून: लंबे समय के बाद आखिरकार गुरुवार को कांग्रेस ने उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी. सदन में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में प्रीतम सिंह रहेंगे. वहीं, प्रदेश में पार्टी की कमान गणेश गोदियाल संभालेंगे. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद गणेश गोदियाल ने पहली बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राहुल गांधी से मुलाकात की और उन्हें मोमेंटो के रूप में एक पौधा भी भेंट किया. इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव भी मौजूद रहे. बता दें कि 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में गणेश गोदियाल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

ये भी पढ़ें: नए नेता विपक्ष प्रीतम बोले- हरीश रावत नहीं CM चेहरा, सामूहिक रूप से लड़ेंगे चुनाव

विधानसभा चुनाव में महज 6 महीने का वक्त बचा है. ऐसे में पार्टी के भीतर गुटबाजी, नेताओं की नाराजगी, बूथ स्तर पर पार्टी की पकड़ और कार्यकर्ताओं में जोश भरना गणेश गोदियाल की सबसे बड़ी चुनौती होगी. वहीं, 2022 में सत्ता में वापसी करने का भी गोदियाल पर दबाव होगा.

ऐसे में कांग्रेस के आलाकमान सहित कार्यकर्ताओं को गणेश गोदियाल से बड़ी उम्मीदें हैं. अब देखने वाली बात होगी कि 2017 में 11 सीटों पर सिमटी कांग्रेस को गणेश गोदियाल के आने से कितना फायदा होता है और 2022 में क्या कांग्रेस सत्ता में आ पाती है या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.