ETV Bharat / state

गोदियाल बोले- मंत्रियों को मिली भ्रष्टाचार की खुली छूट, टैबलेट-लैपटॉप खरीद में होने वाला है घोटाला

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 3:16 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 3:35 PM IST

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आरोप लगाया है कि सरकार टैबलेट और लैपटॉप खरीद में बड़ा घोटाला करने जा रही है. आरोप है कि सरकार मानकों के विपरीत जाकर बिना टेंडर के ही टैबलेट और लैपटॉप की खरीद करने जा रही है. गोदियाल ने ये भी आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री धामी ने मंत्रियों को भ्रष्टाचार की खुली छूट दी है.

गणेश गोदियाल
गणेश गोदियाल

देहरादून: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सरकार पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया है. गोदियाल का आरोप है कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि सरकार टैबलेट और लैपटॉप खरीद में बड़ा घोटाला करने की तैयारी कर रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में घोषणा की थी कि प्रदेश के छात्रों को मुफ्त में टैबलेट और लैपटॉप दिया जाएगा.

इसके अलावा भी गणेश गोदियाल ने धामी सरकार पर कई और आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार ने सहकारिता के पदों को भरने के लिए निजी कंपनियों को काम दिया. जबकि सरकार को यूकेएसएसएससी के माध्यम से यह परीक्षाएं आयोजित करवानी चाहिए थी.

मंत्रियों को मिली भ्रष्टाचार की खुली छूट

पढ़ें- रोजगार गारंटी यात्रा पर निकले 'आप' के कर्नल, नैनीताल से शुरू किया सफर

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सिर्फ घोषणा कर रहे हैं. काम नहीं कर रहे हैं. गणेश गोदियाल ने तो यहां तक कह दिया कि मुख्यमंत्री ने तो अपने मंत्रियों को भ्रष्टाचार की खुली छूट दे रखी है. उन्होंने कुंभ में कोविड-19 जांच को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए हैं.

गोदियाल ने कहा कि कुंभ फर्जी कोरोना टेस्टिंग घोटाले में सरकार ने कुछ नहीं किया. गणेश गोदियाल ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के निर्माण में स्थानीय लोगों की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के निर्माण में बाहर से आए भाजपा नेता टेंडर ले रहे हैं. इस कारण स्थानीय ठेकेदारों को काम नहीं मिल पा रहा है. जबकि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण में सरकार को स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देते हुए उनकी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए थी.

पढ़ें- अच्छी खबर: धामी कैबिनेट ने नजूल भूमि के हजारों पट्टाधारकों को दी बड़ी राहत

उन्होंने सरकार पर उत्तराखंड के ठेकेदारों को इस परियोजना में दरकिनार किए जाने का आरोप लगाया. गोदियाल ने मुक्त विश्वविद्यालय में गलत तरीके से हुई भर्तियों पर भी प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय में जिन 56 भर्तियों में हुए घोटाले की बात तत्कालीन राज्यपाल ने की थी और उसकी जांच की अपेक्षा की थी, लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि मुख्यमंत्री ऐसे भ्रष्टाचार को दबाने के लिए अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनका सहयोग कर रहे हैं.

गोदियाल ने छात्रों को टैबलेट और मोबाइल देने पर भी बड़े घोटाले का अंदेशा जताया है. गणेश गोदियाल ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि एक और घोटाले को अंजाम दिए जाने की योजना तैयार की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि टैबलेट खरीद में भी घोटाले की तैयारी चल रही है. भारत सरकार की एक पीएसयू को काम देने की तैयारियां की जा रही है. टेंडर ना निकालकर सरकार बाहरी कंपनी को अधिकार देने जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसा हुआ तो एक बड़ा भ्रष्टाचार होगा. गणेश गोदियाल ने टेंडर न निकालने पर सवाल उठाया और भारत सरकार के मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया.

पढ़ें- स्कूल बंद होने से गेट के बाहर बैठे मिले बच्चे, उपशिक्षा अधिकारी ने खुद संभाला मोर्चा

वहीं ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के निर्माण में बाहर से आए भाजपा नेताओं के टेंडर लिए जाने पर गणेश गोदियाल ने रेल लाइन निर्माण में लगी कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि स्थानीय लोगों को 1 हफ्ते के अंदर रोजगार नहीं मिला, तो कांग्रेस इसका लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करेगी.

देहरादून: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सरकार पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया है. गोदियाल का आरोप है कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि सरकार टैबलेट और लैपटॉप खरीद में बड़ा घोटाला करने की तैयारी कर रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में घोषणा की थी कि प्रदेश के छात्रों को मुफ्त में टैबलेट और लैपटॉप दिया जाएगा.

इसके अलावा भी गणेश गोदियाल ने धामी सरकार पर कई और आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार ने सहकारिता के पदों को भरने के लिए निजी कंपनियों को काम दिया. जबकि सरकार को यूकेएसएसएससी के माध्यम से यह परीक्षाएं आयोजित करवानी चाहिए थी.

मंत्रियों को मिली भ्रष्टाचार की खुली छूट

पढ़ें- रोजगार गारंटी यात्रा पर निकले 'आप' के कर्नल, नैनीताल से शुरू किया सफर

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सिर्फ घोषणा कर रहे हैं. काम नहीं कर रहे हैं. गणेश गोदियाल ने तो यहां तक कह दिया कि मुख्यमंत्री ने तो अपने मंत्रियों को भ्रष्टाचार की खुली छूट दे रखी है. उन्होंने कुंभ में कोविड-19 जांच को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए हैं.

गोदियाल ने कहा कि कुंभ फर्जी कोरोना टेस्टिंग घोटाले में सरकार ने कुछ नहीं किया. गणेश गोदियाल ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के निर्माण में स्थानीय लोगों की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के निर्माण में बाहर से आए भाजपा नेता टेंडर ले रहे हैं. इस कारण स्थानीय ठेकेदारों को काम नहीं मिल पा रहा है. जबकि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण में सरकार को स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देते हुए उनकी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए थी.

पढ़ें- अच्छी खबर: धामी कैबिनेट ने नजूल भूमि के हजारों पट्टाधारकों को दी बड़ी राहत

उन्होंने सरकार पर उत्तराखंड के ठेकेदारों को इस परियोजना में दरकिनार किए जाने का आरोप लगाया. गोदियाल ने मुक्त विश्वविद्यालय में गलत तरीके से हुई भर्तियों पर भी प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय में जिन 56 भर्तियों में हुए घोटाले की बात तत्कालीन राज्यपाल ने की थी और उसकी जांच की अपेक्षा की थी, लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि मुख्यमंत्री ऐसे भ्रष्टाचार को दबाने के लिए अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनका सहयोग कर रहे हैं.

गोदियाल ने छात्रों को टैबलेट और मोबाइल देने पर भी बड़े घोटाले का अंदेशा जताया है. गणेश गोदियाल ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि एक और घोटाले को अंजाम दिए जाने की योजना तैयार की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि टैबलेट खरीद में भी घोटाले की तैयारी चल रही है. भारत सरकार की एक पीएसयू को काम देने की तैयारियां की जा रही है. टेंडर ना निकालकर सरकार बाहरी कंपनी को अधिकार देने जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसा हुआ तो एक बड़ा भ्रष्टाचार होगा. गणेश गोदियाल ने टेंडर न निकालने पर सवाल उठाया और भारत सरकार के मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया.

पढ़ें- स्कूल बंद होने से गेट के बाहर बैठे मिले बच्चे, उपशिक्षा अधिकारी ने खुद संभाला मोर्चा

वहीं ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के निर्माण में बाहर से आए भाजपा नेताओं के टेंडर लिए जाने पर गणेश गोदियाल ने रेल लाइन निर्माण में लगी कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि स्थानीय लोगों को 1 हफ्ते के अंदर रोजगार नहीं मिला, तो कांग्रेस इसका लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करेगी.

Last Updated : Sep 25, 2021, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.