देहरादून: पवनदीप राजन एक बार फिर अपनी आवाज से फैंस को मदहोश करने वाले हैं. लोकगीत ‘बेडू पाको’ को अब तक कई लोक गायक अपने सुरों से सजा चुके हैं, लेकिन इस खास वीडियो में पवनदीप की आवाज आपका दिल जीत लेगी. कंपोजर- सिंगर सलीम-सुलेमान के चर्चित एल्बम ‘भूमि 2022‘ में नया गाना ‘Bedu Pako’ रिलीज कर दिया गया है. 2 दिन में एक लाख से अधिक लोग यह गाना देख चुके हैं. इस गाने को आवाज पवनदीप राजन ने दी है.
पवनदीप राजन (Uttarakhand singer Pawandeep Rajan) एक बार फिर अपनी आवाज से फैंस को मदहोश करने वाले हैं. आपको बता दें की ‘बेडू पाको..’ उत्तराखंड की लोक संस्कृति की पहचान बन चुका ये गीत जब भी कहीं सुनाई देता है तो कदम थिरकने लगते हैं. मन भाव-विभोर हो उठता है. बेडू पाको मूल रूप से एक कुमाऊंनी लोक गीत है, जो पहली बार 1950 के दशक की शुरुआत में लोकप्रिय था.
पढे़ं- Indian Idol 12 विजेता पवनदीप का 'कुमाऊं कोकिला' कबूतरी देवी से है खास नाता, ऐसे बढ़ा रहे विरासत
हालांकि, दशकों से कुमाऊं में ग्रामीणों के बीच एक पारंपरिक लोक गीत के रूप में राग को गाया गया. लोकगीत ‘बेडू पाको’ को अब तक कई लोक गायक अपने सुरों से सजा चुके हैं, लेकिन इस खास वीडियो में पवनदीप की आवाज और आपका दिल जीत लेगी. देहरादून के जतिन बताते हैं कि यह गाना वह कई बार सुन चुके हैं, लेकिन पवनदीप राजन (Uttarakhand singer Pawandeep Rajan) ने म्यूजिक कंपोजिंग के साथ अपने सुरों से सजाया है.
पढ़ें- शीतकाल में वन्यजीवों की हलचल पर रहेगी नजर, गंगोत्री नेशनल पार्क में लगेंगे 40 ट्रैप कैमरे
जानें कौन हैं पवनदीप राजन: पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले हैं. उनके पापा सुरेश राजन कुमाऊं के सिंगर हैं. पवनदीप राजन की नानी भी फोक सिंगर थीं. पवनदीप को म्यूजिक विरासत में मिला है. उन्हें उनके पिता सुरेश राजन और ताऊ सतीश राजन ने बचपन से ही म्यूजिक सिखाया. पवनदीप राजन गाने के साथ-साथ लगभग कोई भी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजा लेते हैं. वह कई सिंगिंग रियलिटी शो जीत चुके हैं. वे 2015 में टीवी शो द वॉइस ऑफ इंडिया जीत चुके हैं. वे इंडियन आइडल 12 का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं.