देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद ना सिर्फ जनता पर आर्थिक संकट गहराया बल्कि इस संक्रमण के चलते कई बच्चे अनाथ हो गए. जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की शुरुवात की थी. इस योजना के तहत, वो बच्चे जिनके माता पिता की मौत कोरोना संक्रमण या फिर किसी अन्य बीमारी की वजह से हुई है, उन बच्चों के भरण पोषण के लिए सरकार, इस योजना के तहत धनराशि उपलब्ध कराती है. इसी क्रम में गुरुवार को बाल विकास मंत्री ने मार्च महीने के लाभार्थियों को ऑनलाइन धनराशि ट्रांसफर कर दी है.
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को अपने शासकीय आवास से 'मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना' के तहत मार्च महीने के लाभार्थियों के खातों में पीएफएमएस के माध्यम से 6256 लाभार्थियों के खातों में 1 करोड़ 87 लाख 86 हजार की धनराशि ट्रांसफर कर दिया है. बता दे मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत जन्म से 21 साल तक के प्रभावित बच्चों को हर महीने राज्य सरकार तीन हजार रुपये की सहायता राशि देती है.
बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा हमारे बच्चों को यह चिंता करने की जरूरत नहीं है कि अब उनका क्या होगा, क्योंकि सरकार खुद एक अभिवावक के रूप में उनके साथ खड़ी है. साथ ही कहा सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के हर उस बच्चे को इसका लाभ मिले, जो इस योजना के अंतर्गत आते हैं, इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं. यह आर्थिक सहायता महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से दी जा रही है. इसके साथ ही ऐसे बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा, खाद्य सामग्री, कौशल विकास, स्वास्थ्य सुविधा, शासकीय सेवाओं में क्षैतिज आरक्षण समेत अन्य प्रवधान भी किए गए हैं.