देहरादून: प्रदेश में मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत पंजीकृत 6219 बच्चों के खाते में ऑनलाइन 3 करोड़ 72 लाख 42 हजार रुपये भेजे गए हैं. दरअसल, बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को सभी लाभार्थियों को अप्रैल और मई की किश्त के रूप में धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण किया है. इस योजना के तहत प्रभावित बच्चों को प्रतिमाह तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है.
बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण समेत अन्य बीमारियों के कारण अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना प्रारंभ की थी. पिछले दो महीने में इन लाभार्थियों को फंड ट्रांसफर नहीं हो पाया था, जिसके चलते बुधवार को बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने एक साथ दो महीने की किश्त लाभार्थियों को ट्रांसफर की है. प्रदेश भर में इस योजना के तहत अभी तक 6 हजार 219 बच्चे पंजीकृत हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ मिल रहा है.
वहीं, बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रभावित बच्चों को चिंता करने कि जरूरत नहीं है कि उनका आगे क्या होगा. उनकी सरकार उन सभी बच्चों के साथ एक अभिभावक के रूप में खड़ी है. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के सभी प्रभावित बच्चों को इस योजना का लाभ मिले. इसलिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि इस योजना के तहत प्रदेश के अनाथ बच्चों को 21 साल की उम्र तक हर महीने 3 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है. यह सहायता महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से दी जा रही है. साथ ही इन बच्चों के लिए इस योजना के तहत निःशुल्क शिक्षा, खाद्य सामग्री, स्वास्थ्य सुविधा, कौशल विकास, शासकीय सेवाओं में क्षैतिज आरक्षण समेत अन्य प्रविधान भी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: वात्सल्य योजना के 6,256 लाभार्थियों को ट्रांसफर की गई धनराशि