मसूरी: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर है. एफएसटी (Flying Squad Teams) ने मसूरी लंढौर बाजार में 6 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं वाहन में सवार अन्य लोग फरार होने में कामयाब रहे. बताया जा रहा है कि लंढौर बाजार के शराब के ठेके के बाहर खड़ी एक गाड़ी में एफएसटी ने छापा मारा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि चुनाव प्रचार प्रसार का आज आखिरी दिन है. इससे पहले शराब को अवैध रूप से ले जाने पर पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर रखी है. इसके तहत पुलिस ने देर शाम को एक व्यक्ति को 6 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब ₹35 हजार रुपए बताई जा रही है.
पढ़ें-Uttarakhand Election: हरिद्वार में बीजेपी का झंडा लगे वाहन से मिली शराब, एक मकान से भी 70 पेटी बरामद
एसडीएम मसूरी और रिटर्निंग ऑफिसर नरेश ने बताया कि चुनाव के समय पर किसी प्रकार की मादक पदार्थों की तस्करी के साथ अवैध रूप से शराब का चलन ना हो, उसके लिए तत्परता से कार्य किया जा रहा है. वहीं पुलिस, एफएसटी और प्रशासन की टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है. टीम द्वारा लगातार सभी नाकों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है.