देहरादून: देश के सभी छोटे-बड़े शहरों के साथ देहरादून में भी स्वीगी और जोमेटो जैसी कंपनियों से लोग घरों में रेस्टोरेंट्स का खाना डिलीवर करवा रहे हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की घरों तक रेस्टोरेंट्स का गरमा-गरम खाना पहुंचाने वाली इन दोनों ही कंपनियों के डिलीवरी ब्वॉयज खाने के साथ कई बार नशा भी लोगों के घरों तक पहुंचा रहे हैं.
दरअसल, देहरादून में स्वीगी और जोमेटो कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय के खिलाफ शिकायत मिली है कि वे खाने के साथ चरस, स्मैक, गांजा और शराब भी पहुंचा रहे हैं. ऐसे में इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से स्वीगी और जोमेटो कंपनी को नोटिस जारी किया है.
पढ़ें- हल्द्वानीः थाना दिवस पर स्कूली बच्चों को किया जागरूक, पुलिस की कार्यशैली से कराया अवगत
खाद्य सुरक्षा अधिकारी (ग्रामीण) योगेंद्र पांडे ने बताया की स्वीगी और जोमेटो कंपनी को नोटिस जारी कर तत्काल प्रभाव से FSSAI (फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) में अपने डिलीवरी ब्वॉय का पंजीकरण कराने को कहा गया है. ताकि खाने के साथ घरों तक नशा पहुंचाने वाले ऐसे डिलीवरी ब्वॉयज की पहचान की जा सके.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडे ने बताया कि नोटिस के तहत यदि स्वीटी और जोमेटो कंपनी अपने डिलीवरी ब्वॉय का जल्द से जल्द FSSAI में पंजीकरण नहीं कराती तो इस स्थिति में दोनों ही कंपनियों का लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जा सकता है.