देहरादून: वन वनस्पति विभाग की सिक्योर हिमालय परियोजना के तहत चयनित 30 गांवों में से प्रत्येक एक गांव में पैराटैक्सोनॉमी में प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षु पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है. हालांकि यह विज्ञापन भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद (आईसीएफआरई) के अधीन वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) देहरादून ने जारी किया है. ऐसे में योग्य प्रशिक्षु संस्थान द्वारा भर्ती विज्ञापन के दूसरे चरण के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट, fri.icfre.gov.in पर उपलब्ध कराये गये फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस पद के लिए आवेदन करने वाले प्रशिक्षुओं को ऑफलाइन ही फॉर्म भरना होगा. इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को एफआरआई की वेबसाइट (fri.icfre.gov.in) पर विजिट करने के बाद कैरियर रिक्तियों के सेक्शन में जाना होगा. इसके बाद 16 अप्रैल 2021 तारीख के साथ दिये गये लिंक से प्रशिक्षु भर्ती से सम्बन्धित अधिसूचना को डाउनलोड करना होगा. क्योंकि आवेदन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म अधिसूचना में ही दिया गया है.
पढ़ें- रिक्तियां भरने वाला आयोग खुद है 'खाली', सरकार से ढांचा संशोधन की मांग
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. हालांकि 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी. साथ ही उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, उम्मीदवारों की अनुपलब्धता की स्थित में आयु सीमा 35 वर्ष तक बढ़ाई जा सकती है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म को सही से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए दिए गए पते पर जमा करना होना. आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 31 मई 2021 तय की गई है.
इस पते पर करना होगा जमा-
प्रभाग प्रमुख, वन वनस्पति विज्ञान प्रभाग, वन अनुसंधान संस्थान, पोस्ट बॉक्स न्यू फॉरेस्ट, देहरादून, पिन कोड - 248006