देहरादून: स्वतंत्रा सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण समिति की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता स्वतंत्रा सेनानी वीरांगना हरदेई थापा ने की. जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों, उत्तराधिकारियों की समस्याओं और सरकार की तरफ से दी जा रही सुविधाओं में आ रही कठिनाइयों के समाधान को लेकर चर्चा की गई.
इस दौरान समिति के प्रदेश महासचिव संदीप ने बताया कि सरकार ने अभी तक जो सुविधाएं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को दी हैं, वो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अनुरूप नहीं हैं. क्योंकि सरकार द्वारा दी जा रही कुटुंब पेंशन पूरे परिवार में बंटने के बाद जो धनराशि उत्तराधिकारी के हिस्से में आती है, उस धनराशि से उत्तराधिकारी खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र ने कार्यकर्ताओं के साथ किया संवाद, अधिकारियों को दिए निर्देश
जिसके चलते स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने सरकार से मांग की है कि कुटुंब पेंशन को स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी सम्मान पेंशन नाम दिया जाए. साथ ही धनराशि को ग्यारह हजार रुपए किया जाएं.