ETV Bharat / state

CORONA LOCKDOWN में मोदी सरकार की इस योजना का गरीब जनता को मिल रहा लाभ - खाद्यान्न विभाग

कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन की स्थिति में है. ऐसे में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ चकराता के जौनसार बावर के गरीबों तक पहुंचा रहा है.

vikasnagar news
लोगों को मिल रहा मुफ्त चावल.
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 3:43 PM IST

विकासनगर: कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन की स्थिति में है. ऐसे में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्यान्न विभाग जिले के दूरस्थ क्षेत्र चकराता के जौनसार बावर में गरीबों तक अनाज पहुंचा रहा है. यहां पर लोगों को निशुल्क चावल दिया जा रहा है.

लोगों को मिल रहा मुफ्त चावल.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाला निशुल्क चावल चकराता के कोटेदारों को खाद्यान्न विभाग के चकराता गोदाम से वितरित किया जा रहा है. सरकार द्वारा अन्त्योदय कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो चावल निशुल्क उपलब्ध कराने की योजना है. जिसमें खाद्यान्न विभाग के राजकीय अन्न भंडार चकराता से जौनसार बावर के दूरस्थ क्षेत्रों के कोटेदारों को दो महीने का निशुल्क चावल बांटा जा रहा है. जबकि इससे पहले दो महीने का रेगुलर कोटे का गेहूं और चावल वितरित किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में हो सकेगा कोरोना टेस्ट, अनुमति का इंतजार

चकराता अन्न भंडार के पूर्ति निरीक्षक सुखबीर सिंह नेगी ने बताया कि सरकार द्वारा गरीबों को निशुल्क चावल उपलब्ध करवाया गया है. इससे पहले रेगुलर कोटे का दो महीने का राशन भी वितरित किया जा चुका है. पुलिस प्रशासन द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिनके कार्ड ऑनलाइन नहीं है या जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं, उनके लिए भी सरकार द्वारा खाद्यान्न विभाग के माध्यम से व्यवस्था की गई है.

विकासनगर: कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन की स्थिति में है. ऐसे में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्यान्न विभाग जिले के दूरस्थ क्षेत्र चकराता के जौनसार बावर में गरीबों तक अनाज पहुंचा रहा है. यहां पर लोगों को निशुल्क चावल दिया जा रहा है.

लोगों को मिल रहा मुफ्त चावल.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाला निशुल्क चावल चकराता के कोटेदारों को खाद्यान्न विभाग के चकराता गोदाम से वितरित किया जा रहा है. सरकार द्वारा अन्त्योदय कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो चावल निशुल्क उपलब्ध कराने की योजना है. जिसमें खाद्यान्न विभाग के राजकीय अन्न भंडार चकराता से जौनसार बावर के दूरस्थ क्षेत्रों के कोटेदारों को दो महीने का निशुल्क चावल बांटा जा रहा है. जबकि इससे पहले दो महीने का रेगुलर कोटे का गेहूं और चावल वितरित किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में हो सकेगा कोरोना टेस्ट, अनुमति का इंतजार

चकराता अन्न भंडार के पूर्ति निरीक्षक सुखबीर सिंह नेगी ने बताया कि सरकार द्वारा गरीबों को निशुल्क चावल उपलब्ध करवाया गया है. इससे पहले रेगुलर कोटे का दो महीने का राशन भी वितरित किया जा चुका है. पुलिस प्रशासन द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिनके कार्ड ऑनलाइन नहीं है या जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं, उनके लिए भी सरकार द्वारा खाद्यान्न विभाग के माध्यम से व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.