विकासनगर: कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन की स्थिति में है. ऐसे में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्यान्न विभाग जिले के दूरस्थ क्षेत्र चकराता के जौनसार बावर में गरीबों तक अनाज पहुंचा रहा है. यहां पर लोगों को निशुल्क चावल दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में हो सकेगा कोरोना टेस्ट, अनुमति का इंतजार
चकराता अन्न भंडार के पूर्ति निरीक्षक सुखबीर सिंह नेगी ने बताया कि सरकार द्वारा गरीबों को निशुल्क चावल उपलब्ध करवाया गया है. इससे पहले रेगुलर कोटे का दो महीने का राशन भी वितरित किया जा चुका है. पुलिस प्रशासन द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिनके कार्ड ऑनलाइन नहीं है या जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं, उनके लिए भी सरकार द्वारा खाद्यान्न विभाग के माध्यम से व्यवस्था की गई है.