ETV Bharat / state

ETV BHARAT की ख़बर का असर, महंगी शराब खरीदने वाले मजदूरों को फ्री राशन बंद

देहरादून में महंगी शराब पीने वाले मजदूरों को अब फ्री का राशन आसानी से नहीं मिलेगा. पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित करेगी और घर की स्थिति देख राशन देगी.

Effect of ETV BHARAT
महंगी शराब खरीदने वाले मजदूरों को फ्री राशन बंद
author img

By

Published : May 5, 2020, 9:09 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन के बीच रोजी-रोटी का संकट बताकर महंगी शराब पीने वाले मजदूरों को अब फ्री का राशन आसानी से नहीं मिलेगा. देहरादून पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी सूची बना रही है, जो अपनी पत्नी और बच्चों को सुबह-शाम मुफ्त राशन लाने भेज देते हैं और खुद लंबी लाइनों में लगकर महंगी शराब खरीद रहे हैं.

4 मई को दुकानों के खुलते ही बड़ी संख्या में मजदूर शराब खरीदने के लिए लाइनों में लगे नजर आए. ETV BHARAT ने अपनी पड़ताल में दिखाया था कि गरीब मजदूर महंगी शराब पी रहे हैं और पैसे ना होने का बहाना कर फ्री में राशन ले रहे हैं. ऐसे में देहरादून पुलिस ने तय किया है कि वह मजदूरों के घर जाएंगे और वहां की स्थिति देखकर ही राशन देने का निर्णय लेंगे.

महंगी शराब खरीदने वाले मजदूरों को फ्री राशन बंद

ये भी पढ़ें: भगवान बदरी विशाल के लिए सुहागिनों ने निकाला तिल का तेल, 15 मई को खुलेंगे कपाट

वहीं, पुलिस अब राशन वितरित करते समय ऐसे लोगों की सूची बना रही है, जो फ्री का राशन लेने अलग-अलग चौकी और थानों पर जाते हैं. पुलिस को अंदेशा है कि ऐसे लोग राशन इकट्ठा कर उसे बेचकर शराब पी रहे हैं. देहरादून के कुछ महिला और पुरूष मजदूरों इस बात से सहमत है कि कुछ लोग पुलिस को गुमराह कर गलत फायदा उठा रहे हैं. लेकिन वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें सच में सहायता की आवश्यकता है.

धारा चौकी इंचार्ज शिशुपाल राणा का कहना है कि पुलिस पहले दिन से ही जरूरतमंदों को राशन और खाना उपलब्ध करवा रही है. लेकिन शराब की दुकानें खुलने के बाद कई ऐसे लोग नजर आ रहे हैं. जो पुलिस को गुमराह कर सुबह-शाम राशन ले रहे हैं और खुद महंगी शराब पी रहे हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. साथ ही किसी जरूरतमंद को भूखा सोने नहीं दिया जाएगा.

देहरादून: लॉकडाउन के बीच रोजी-रोटी का संकट बताकर महंगी शराब पीने वाले मजदूरों को अब फ्री का राशन आसानी से नहीं मिलेगा. देहरादून पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी सूची बना रही है, जो अपनी पत्नी और बच्चों को सुबह-शाम मुफ्त राशन लाने भेज देते हैं और खुद लंबी लाइनों में लगकर महंगी शराब खरीद रहे हैं.

4 मई को दुकानों के खुलते ही बड़ी संख्या में मजदूर शराब खरीदने के लिए लाइनों में लगे नजर आए. ETV BHARAT ने अपनी पड़ताल में दिखाया था कि गरीब मजदूर महंगी शराब पी रहे हैं और पैसे ना होने का बहाना कर फ्री में राशन ले रहे हैं. ऐसे में देहरादून पुलिस ने तय किया है कि वह मजदूरों के घर जाएंगे और वहां की स्थिति देखकर ही राशन देने का निर्णय लेंगे.

महंगी शराब खरीदने वाले मजदूरों को फ्री राशन बंद

ये भी पढ़ें: भगवान बदरी विशाल के लिए सुहागिनों ने निकाला तिल का तेल, 15 मई को खुलेंगे कपाट

वहीं, पुलिस अब राशन वितरित करते समय ऐसे लोगों की सूची बना रही है, जो फ्री का राशन लेने अलग-अलग चौकी और थानों पर जाते हैं. पुलिस को अंदेशा है कि ऐसे लोग राशन इकट्ठा कर उसे बेचकर शराब पी रहे हैं. देहरादून के कुछ महिला और पुरूष मजदूरों इस बात से सहमत है कि कुछ लोग पुलिस को गुमराह कर गलत फायदा उठा रहे हैं. लेकिन वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें सच में सहायता की आवश्यकता है.

धारा चौकी इंचार्ज शिशुपाल राणा का कहना है कि पुलिस पहले दिन से ही जरूरतमंदों को राशन और खाना उपलब्ध करवा रही है. लेकिन शराब की दुकानें खुलने के बाद कई ऐसे लोग नजर आ रहे हैं. जो पुलिस को गुमराह कर सुबह-शाम राशन ले रहे हैं और खुद महंगी शराब पी रहे हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. साथ ही किसी जरूरतमंद को भूखा सोने नहीं दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.