विकासनगर: केंद्र सरकार की ओर से चलाई गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाला निशुल्क खाद्यान्न गेहूं व चावल से कोरोना में लोगों को काफी राहत मिली है. इस योजना के तहत बीपीएल व अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रत्येक यूनिट पर 3 किलो गेहूं, 2 किलो चावल देने का प्रावधान किया गया है. इस योजना के तहत कई गरीबों को इसका लाभ मिल रहा है. चकराता के कोरवा खाद्य गोदाम से जुड़े राशन डीलरों को इस योजना के तहत निशुल्क खाद्यान्न वितरण करवाया गया.
पढ़ें: उत्तराखंड हर साल GEP की करेगा समीक्षा, पर्यावरण संरक्षण के लिए तैयार होगी रिपोर्ट
कोरवा खाद्य गोदाम के पूर्ति निरीक्षक जेपी सकलानी ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रत्येक बीपीएल कार्ड धारक व अंत्योदय कार्ड धारक को प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं 2 किलो चावल दिया जा रहा है. मई, जून 2 माह का खाद्यान्न गेहूं व चावल डीलरों को उपलब्ध करवा दिया गया है. बीपीएल व अंत्योदय कार्ड धारक अपने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से निशुल्क ले सकते हैं.