ETV Bharat / state

DAV कॉलेज प्रोफेसर के बैंक अकाउंट से ₹4 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

डीएवी कॉलेज की एक प्रोफेसर के बैंक अकाउंट से क्लोन चेक बनाकर 4 लाख रुपए की ठगी की गई. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

fraud-with-dehradun-dav-college-professor
DAV कॉलेज प्रोफेसर के बैंक अकाउंट से ₹4 लाख की ठगी
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 7:34 PM IST

देहरादून: डीएवी कॉलेज की एक महिला प्रोफेसर के बैंक अकाउंट से फर्जी चेक के माध्यम से चार लाख की ठगी का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता प्रोफेसर ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले की जांच पड़ताल जारी है. पुलिस जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता महिला के नाम से एक क्लोन चेक बनाकर बैंक में जमा कर दूसरे अकाउंट में रुपए ट्रांसफर कर ये ठगी की गई है. फिलहाल, बैंक के सहयोग से ट्रांजैक्शन की रकम फ्रीज कर दी गई है.

शुक्रवार शाम को देहरादून के कर्जर रोड में रहने वाली डीएवी कॉलेज की महिला प्रोफेसर के बैंक से उन्हें मैसेज आया कि उनके अकाउंट से 4 लाख रुपए डेबिट हो गए है. जिसके बाद महिला ने तुरंत बैंक में संपर्क साधने की प्रयास किया. मगर तबतक बैंक बंद हो चुका था. जिसके बाद उन्होंने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी. शनिवार को बैंक से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

DAV कॉलेज प्रोफेसर के बैंक अकाउंट से ₹4 लाख की ठगी

पढ़ें- कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का ऐलान- अब नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

प्रारंभिक जानकारी में पता चला कि महिला प्रोफेसर के नाम से फर्जी क्लोन चेक बना कर बैंक में जमा किया गया है. उसे दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करने का प्रयास किया गया है. फिलहाल, पुलिस ने बैंक के सहयोग से ट्रांजैक्शन की रकम इस फ्रीज करा दी है.

पढ़ें- हंसी की मदद करेगी सरकार, परिवार से मिलाने का उठाया बीड़ा, इलाज का खर्च भी उठाएगी

वहीं, इस मामले में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि डीएवी कॉलेज की महिला प्रोफेसर के साथ चेक के माध्यम से चार लाख की ठगी का मामला सामने आया है. जिसकी गंभीरता से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा जल्द ही इस मामले में धोखाधड़ी करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

देहरादून: डीएवी कॉलेज की एक महिला प्रोफेसर के बैंक अकाउंट से फर्जी चेक के माध्यम से चार लाख की ठगी का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता प्रोफेसर ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले की जांच पड़ताल जारी है. पुलिस जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता महिला के नाम से एक क्लोन चेक बनाकर बैंक में जमा कर दूसरे अकाउंट में रुपए ट्रांसफर कर ये ठगी की गई है. फिलहाल, बैंक के सहयोग से ट्रांजैक्शन की रकम फ्रीज कर दी गई है.

शुक्रवार शाम को देहरादून के कर्जर रोड में रहने वाली डीएवी कॉलेज की महिला प्रोफेसर के बैंक से उन्हें मैसेज आया कि उनके अकाउंट से 4 लाख रुपए डेबिट हो गए है. जिसके बाद महिला ने तुरंत बैंक में संपर्क साधने की प्रयास किया. मगर तबतक बैंक बंद हो चुका था. जिसके बाद उन्होंने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी. शनिवार को बैंक से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

DAV कॉलेज प्रोफेसर के बैंक अकाउंट से ₹4 लाख की ठगी

पढ़ें- कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का ऐलान- अब नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

प्रारंभिक जानकारी में पता चला कि महिला प्रोफेसर के नाम से फर्जी क्लोन चेक बना कर बैंक में जमा किया गया है. उसे दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करने का प्रयास किया गया है. फिलहाल, पुलिस ने बैंक के सहयोग से ट्रांजैक्शन की रकम इस फ्रीज करा दी है.

पढ़ें- हंसी की मदद करेगी सरकार, परिवार से मिलाने का उठाया बीड़ा, इलाज का खर्च भी उठाएगी

वहीं, इस मामले में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि डीएवी कॉलेज की महिला प्रोफेसर के साथ चेक के माध्यम से चार लाख की ठगी का मामला सामने आया है. जिसकी गंभीरता से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा जल्द ही इस मामले में धोखाधड़ी करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.