ETV Bharat / state

ऋषिकेश में मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर 8 लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

देहरादून जिले के ऋषिकेश में ठगी का नया मामला सामने आया है. यहां मोबाइल टावर लगाने के नाम पर एक व्यक्ति से 8 लाख रुपए ठग लिए गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

ठगी
ठगी
author img

By

Published : May 22, 2023, 7:51 PM IST

ऋषिकेश: निजी टेलीकॉम कंपनी का मोबाइल टावर लगाने के बहाने ऋषिकेश में एक व्यक्ति से 8 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है. पीड़ित व्यक्ति को जब अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो उसने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली पुलिस के मुताबिक लक्ष्मणझूला रोड स्थित भैरव कॉलोनी निवासी प्रेम दत्त उनियाल ने शिकायत देकर बताया कि अज्ञात ने उनसे निजी दूरसंचार कंपनी का टावर लगाने के लिए संपर्क किया. रजिस्ट्रेशन फीस और सरकारी टैक्स समेत कई खर्चे बताकर 8 लाख 31 हजार रुपए ठग लिए. यह रकम उन्होंने विभिन्न माध्यमों से संबंधित युवक को दी. काफी समय बाद भी टावर को लेकर अज्ञात ने कुछ नहीं किया, तो उन्हें धोखाधड़ी का पता चला.
पढ़ें- 20 लाख की स्मैक के साथ ANTF के हत्थे चढ़ा दामाद, ससुर की तलाश जारी

प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. अज्ञात की पहचान को लेकर भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस के साइबर सेल की मदद भी मामले में ली जा रही है.

बेटी से छेड़छाड़ कर पिता को पीटने पर मुकदमा: ऋषिकेश रेलवे रोड स्थित वाल्मीकि नगर में एक युवक ने महिला के घर में घुसकर उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर दी. विरोध करने पर महिला के पति को भी जमकर पीट दिया. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सागर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं.

ऋषिकेश: निजी टेलीकॉम कंपनी का मोबाइल टावर लगाने के बहाने ऋषिकेश में एक व्यक्ति से 8 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है. पीड़ित व्यक्ति को जब अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो उसने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली पुलिस के मुताबिक लक्ष्मणझूला रोड स्थित भैरव कॉलोनी निवासी प्रेम दत्त उनियाल ने शिकायत देकर बताया कि अज्ञात ने उनसे निजी दूरसंचार कंपनी का टावर लगाने के लिए संपर्क किया. रजिस्ट्रेशन फीस और सरकारी टैक्स समेत कई खर्चे बताकर 8 लाख 31 हजार रुपए ठग लिए. यह रकम उन्होंने विभिन्न माध्यमों से संबंधित युवक को दी. काफी समय बाद भी टावर को लेकर अज्ञात ने कुछ नहीं किया, तो उन्हें धोखाधड़ी का पता चला.
पढ़ें- 20 लाख की स्मैक के साथ ANTF के हत्थे चढ़ा दामाद, ससुर की तलाश जारी

प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. अज्ञात की पहचान को लेकर भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस के साइबर सेल की मदद भी मामले में ली जा रही है.

बेटी से छेड़छाड़ कर पिता को पीटने पर मुकदमा: ऋषिकेश रेलवे रोड स्थित वाल्मीकि नगर में एक युवक ने महिला के घर में घुसकर उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर दी. विरोध करने पर महिला के पति को भी जमकर पीट दिया. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सागर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.