देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र में जमीन बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. मामले में एक शख्स ने दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है. पीड़ित शख्स का कहना है कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि कृशाली गांव के रहेन वाले अजय पुंडीर ने शिकायत दर्ज कराई कि 12 जनवरी को रमेश और अजय के साथ 30 बीघा जमीन को खरीदने के लिए इकरारनामा किया गया था. दोनों आरोपियों के द्वारा 30 बीघा जमीन का दाम एक करोड़ 60 लाख रुपए बताए गए. अजय पुंडीर जमीन के एवज में रुपय देने के लिए तैयार हो गया. जिसके एवज में अलग-अलग तारीखों को अजय पुंडीर ने दोनों आरोपियों को कुल एक करोड़ 60 लाख की धनराशि दी. जिसमें कुछ नकद और कुछ चेक के द्वारा दी गई थी.
पीड़ित का कहना है कि काफी समय बीत जाने के बावजूद भी अजय और रमेश ने जमीन न तो अजय पुंडीर के नाम की और न ही रुपए वापस किएय कुछ समय बाद अजय पुंडीर को पता चला कि आरोपियों को दिए गए चेक का इस्तेमाल करते हुए दूसरी जमीन खरीद ली है. जब अजय पुंडीर द्वारा दोनों आरोपियों से अपने रुपए मांगे गए तो दोनों आरोपियों ने रुपए वापस करने से साफ मना कर दिया साथ ही धमकी भी देने लगे.
पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने पीएम को पाती लिख कृषि कानूनों पर दिए सुझाव
थाना राजपुर प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि पीड़ित अजय पुंडीर की तहरीर के आधार पर अजय उनियाल और रमेश के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.