ETV Bharat / state

कोरोनेशन अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में लावारिस पड़े हैं चार शव - देहरादून अस्पताल

राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. शहर के कोरोनेशन अस्पताल में चार शव लावारिस पड़े हैं.

coronation-hospital
कोरोनेशन अस्पताल
author img

By

Published : May 1, 2021, 1:28 PM IST

देहरादून: राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. शहर के कोरोनेशन अस्पताल में शव लावारिस पड़े हैं. ना तो उन शवों को परिजन को सौंपा जा रहा है, ना ही शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

कोरोना संक्रमण काल में जहां मरीज अपने इलाज को लेकर दर-दर भटक रहे हैं, वहीं अस्पतालों में बेड, आईसीयू, ऑक्सीजन जैसी जीवन रक्षक सुविधाओं का अभाव बना हुआ है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की धवस्त हो चुकी व्यवस्थाओं के बीच शवों का अंतिम संस्कार करना भी मुश्किल हो रहा है. कोरोनेशन अस्पताल के शव विच्छेदन गृह में बीते पांच दिन से चार शव पड़े हुए हैं. ना ही उनके परिजनों ने आकर शव की मांग की है. ना ही स्वास्थ्य विभाग ने इन शवों का अंतिम संस्कार किया है.

पढ़ें: कोरोना से जंग जारी, UPNL ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 15 लाख रुपए

वहीं, अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि इस संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की गई है. लेकिन अस्पताल से कोई जवाब नहीं आया है. जैसे ही उनसे संपर्क स्थापित होता है, तो यह जानकारी ली जाएगी कि आखिर इन शवों का दाह संस्कार क्यों नहीं किया जा रहा है.

देहरादून: राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. शहर के कोरोनेशन अस्पताल में शव लावारिस पड़े हैं. ना तो उन शवों को परिजन को सौंपा जा रहा है, ना ही शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

कोरोना संक्रमण काल में जहां मरीज अपने इलाज को लेकर दर-दर भटक रहे हैं, वहीं अस्पतालों में बेड, आईसीयू, ऑक्सीजन जैसी जीवन रक्षक सुविधाओं का अभाव बना हुआ है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की धवस्त हो चुकी व्यवस्थाओं के बीच शवों का अंतिम संस्कार करना भी मुश्किल हो रहा है. कोरोनेशन अस्पताल के शव विच्छेदन गृह में बीते पांच दिन से चार शव पड़े हुए हैं. ना ही उनके परिजनों ने आकर शव की मांग की है. ना ही स्वास्थ्य विभाग ने इन शवों का अंतिम संस्कार किया है.

पढ़ें: कोरोना से जंग जारी, UPNL ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 15 लाख रुपए

वहीं, अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि इस संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की गई है. लेकिन अस्पताल से कोई जवाब नहीं आया है. जैसे ही उनसे संपर्क स्थापित होता है, तो यह जानकारी ली जाएगी कि आखिर इन शवों का दाह संस्कार क्यों नहीं किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.