डोईवाला: हवाई सफर आसान होने वाला है. लॉकडाउन के समय फ्लाइट बंद हो गई थी लेकिन अब फ्लाइटों में इजाफा होने जा रहा है. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से 14 सितंबर से 4 नई फ्लाइट्स शुरू होने जा रही हैं. इनमें तीन उड़ानें इंडिगो और एक उड़ान स्पाइसजेट की है.
पहली फ्लाइट- स्पाइसजेट की मुंबई-देहरादून उड़ान संख्या SG779/780 सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ान भरेगी. इस फ्लाइट का आगमन सुबह 9 बजकर 50 मिनट और प्रस्थान 10 बजकर 30 मिनट पर होगा. वहीं, बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार को फ्लाइट SG779/780 सुबह 6.10 पर आगमन और 6.50 पर प्रस्थान करेगी.
दूसरी फ्लाइट- 15 सितंबर से इंडिगो की उड़ान सेवा शुरू होगी, जो अहमदाबाद-देहरादून के लिए उड़ान भरेगी. उड़ान संख्या 6E525/526 सुबह 11:30 पर पहुंचेगी और 12:00 बजे प्रस्थान करेगी. यह उड़ान मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को अपनी सेवाएं देगी.
पढ़ें- सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया तो होगी सख्ती, IG ने दिया ये निर्देश
तीसरी फ्लाइट- कोलकाता-देहरादून के लिए शुरू होगी. इंडिगो की उड़ान संख्या 6E436/437 है. यह फ्लाइट दोपहर 2:00 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी और 3:00 बजे एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी. यह फ्लाइट मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को अपनी सेवाएं देगी.
पढ़ें- त्रिवेणी घाट पर प्रदर्शन कर रहे संतोष त्रिवेदी, चारधाम तीर्थ पुरोहित पंचायत का मिला साथ
चौथी फ्लाइट- हैदराबाद-देहरादून के लिये शुरू होगी. इंडिगो की उड़ान संख्या 6E253/252 दोपहर 12:25 पर एयरपोर्ट पहुंचेगी और 1:05 पर हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी. यह फ्लाइट सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को अपनी सेवाएं देगी.
एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि जॉलीग्रांट हवाई अड्डे से प्रतिदिन आवाजाही करने वाली फ्लाइटों की कुल संख्या अब 15 हो जाएगी. इससे हवाई अड्डे पर यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा होगा क्योंकि 25 मई 2020 को देहरादून हवाई अड्डे पर लॉकडाउन के बाद उड़ानों का संचालन शुरू हुआ था. उस दौरान प्रतिदिन उड़ानों की संख्या 6 व 7 थी, जो अब इन फ्लाइटों के शुरू होने के बाद दोगुनी हो जाएगी.